पटना पुलिस का अवैध खनन और रंगदारी गिरोह पर बड़ा वार, छह अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस ने बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन तटीय इलाके में अवैध बालू खनन और रंगदारी वसूली में सक्रिय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रविवार देर शाम की गई छापेमारी में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक देशी पिस्टल, 49 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान छोटू कुमार, बिटेश्वर कुमार, सत्याम कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है.सभी आरोपी भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ सरैया और कोइलवर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं.पुलिस पर फायरिंग, फिर सरेंडर पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अमनाबाद इलाके में अवैध खनन और रंगदारी की सूचना लगातार मिल रही थी.वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई.
सादे लिबास में पुलिसकर्मी नाव से सोन नदी पार पहुंचे तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग का प्रयास किया. जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की और सरेंडर करने की चेतावनी दी. इसके बाद अपराधियों ने हथियार डाल दिए और उन्हें दबोच लिया गया.अनीश कुमार गैंग का हाथ पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह कुख्यात अनीश कुमार गैंग से जुड़ा हुआ है.
अनीश फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.यह गैंग लंबे समय से सोन नदी के घाटों पर अवैध खनन और नाव से रंगदारी वसूली करता रहा है.पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई, गौरतलब है कि 24 अगस्त को भी अमनाबाद इलाके में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था और चार अपराधी पकड़े गए थे.
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.अधिकारियों का कहना है कि सोन तटीय इलाके में सक्रिय अवैध खनन और अपराध के नेटवर्क का पूरी तरह सफाया किया जाएगा.
यह भी पढ़े
दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, इलाके में खौफ
सीवान में कुख्यात अपराधी लाली यादव की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद पूरे बाजार में दहशत
सोशल मीडिया बैन के विरोध का नेतृत्व सुदन गुरुंग ने किया,कैसे?
नेपाल की हस्तियों ने सरकार को दी चेतावनी,क्यों?
नेपाल के पीएम के पी ओली ने दिया त्यागपत्र
सीवान के लाल मनोज भावुक को ‘ पाती अक्षर सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया