पटना रेल पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाईसेंस का किया खुलासा, 5 शातिरों को किया गिरफ्तार
हथियार इर जिन्दा कारतूस किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रेल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में 5 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें भोजपुर निवासी फर्जी शस्त्र अनुज्ञप्ति के साथ भोजपुर निवासी को खदेड़ कर पकड़ा गया है।
रेल पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार राजकिशोर ने बताया कि Sky force प्राइवेट कंपनी के कैश वैन में गार्ड के कार्य करने के लिए उसने दलाल से 2 जाली शस्त्र लाइसेंस यू पी के इलाहाबाद से बनाई गई थी।
जिसमें गिरफ्तार राजकिशोर ने पुलिस की वर्दी पहने फोटो को अस्त्र लाइसेंस के कार्ड पर चिपका रखा था। पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि श्रावणी मेले को लेकर रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी दौरान पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेट फॉर्म से श्रावणी मेले को लेकर सुरक्षा जांच में एक युवक पकड़ा गया।
रेल पुलिस की पूछताछ में राजकिशोर ने बताया कि ये जाली शस्त्र लाइसेंस यूपी के इलाहाबाद से बनवाई गई है। फिलहाल रेल पुलिस यूपी के इलाहाबाद जाएगी और फर्जी लाइसेंस देने वाले दलाल का पता लगाएगी। बताया जा रहा है कि महज 3 हजार में फर्जी आर्म्स लाइसेंस निर्गत किया गया है।
गिरफ्तार राजकिशोर के पास से 2 जाली शस्त्र लाइसेंस ,एक नाली बंदूक ,12 जिंदा कार्टेज ,ATM कार्ड सहित कई सामान रेल पुलिस ने बरामद किया है।
यह भी पढ़े
बिहार के छूटे वोटरों को मिलेगा मौका-चुनाव आयोग
क्या बिहार में गलत वोट डालने दिए जाएं-चुनाव आयोग
सीवान डीएम ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का दिया निदेश