एसडीओ कार्यालय में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

एसडीओ कार्यालय में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

श्रीनारद  मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सोमवार की संध्या सदर अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में शांति समिति सिवान की बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सिवान अनुमंडल कार्यालय में नव पदस्थापित अनुमंडलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने किया, उक्त बैठक में विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधि, शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी संग पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं नगर परिषद के अधिकारी वी डी ओ, सी ओ सिवान, बिजली विभाग के अधिकारी आदि की उपस्थित थे ।

बैठक में असत्य पर सत्य की विजय पर्व मोहर्रम पर्व के जुलूस जो 03/जुलाई अर्थात 07/मोहर्रम को कर्बला में ख़्वातीन के भीड़ तथा 9वीं और 10वी मोहर्रम अर्थात 05और 06/जुलाई को जुलूस को शांति सौहार्द भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में अनेकों गणमान्य समाज सेवी अपने अपने अनमोल विचार व्यक्त किया जिसे एस डी ओ आशुतोष गुप्ता ने विधिवत सुनकर सभी के विचारों पर प्रशासनिक कार्यवाही यथा संभव करने का आश्वाशन दिया।

बैठक में एक विशेष मुद्दा त्यौहारों के आगमन पर बिजली कटौती पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया इस समस्या का स्थाई समाधान के लिए अधिकारियों द्वारा आश्वाशन मिला। मोहर्रम के दौरान 05/जुलाई को रात्रि 12/बजे से जलूस समापन तक तथा 06/जुलाई को संध्या 03/बजे से जलूस समापन तक बिजली कटौती करने हेतु आग्रह किया गया तथा ताजियेदारों से आह्वान किया गया कि जल्द से जल्द जलूस समापन का प्रयास किया जाए ताकि बिजली अति शीघ्र दी जा सके।

 

एस डी ओ सिवान ने कहा कि प्रशासन और समाज के बीच संवाद और सहयोग ही किसी भी समस्या का बेहतर समाधान है अतः शांति समिति सदस्य सिवान प्रशासन का शांति सौहार्द बनाएं रखने में सहयोग करे।
बैठक से पूर्व नव पदस्थापित अनुमंडलाधिकारी आशुतोष गुप्ता के कार्यालय परिसर में आते ही अनेकों प्रतिष्ठित समाज सेवी उनके स्वागत में पुष्प गुच्छ ले कर समीप उपस्थित हुए।

 

एक एक कर सभी से बड़े ही प्रेम पूर्वक मिले और सभी का पुष्प गुच्छ प्रेम स्वरूप स्वीकार किया, सभी शांति समिति सदस्य एक एक कर अपना अपना परिचय दिया, उक्त अवसर पर डॉ अली असगर सिवानी ने आशुतोष गुप्ता के आगमन पर सुन्दर कविता का पाठ करते हुए अपने परिचय के साथ खुशबू लगा कर अभिवादन किया।

बैठक में वरिष्ठ शांति समिति सदस्य अधिवक्ता प्रवीण कुमार गोप वृद्ध सदस्य मुमताज़ अहमद, दयानन्द प्रसाद,अधिवक्ता राजीव रंजन उर्फ राजू जी, डॉ अली असगर सिवानी, डॉ असरार अहमद, रूपल आनंद, विकाश कुमार, कार्तिक आनंद, चांद अली, अधिवक्ता सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू, कैलाश कश्यप, लीलावती गिरी, बबलू शाह जन्मंजय कुमार, कलीम अहमद आमिर नसीम, श्रीनिवास, राजन जी, फ़ज़ल अली एम डी उमर फरीद, मुर्तुजा अली कैंसर आदि अनेकों समाजसेवी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

भोजपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

सारण की खबरें :  सोनपुर थाना  में  08 कुर्की का निष्पादन, 07 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

रघुनाथपुर : परहिया में पिता का मर्डर,दो पुत्र हुए घायल

प्रशांत किशोर ने बगौरा में की जनसभा, जनसुराज अभियान को बताया जनता की आवाज।

बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में स्मार्ट फोन का वितरण अध्यक्ष -प्रधान संघ वाराणसी,राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया

जिले में हाथीपांव के चिन्हित मरीजों को मिलेगा एमए

Leave a Reply

error: Content is protected !!