वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार

वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

बिहार के  वैशाली जिले के  साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कॉल सेंटर के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल कर अमेरिकी नागरिक को ऑनलाइन सर्विस देने के नाम पर अमेरिकी नागरिक के साथ साइबर फ्रॉड करने वाले कोलकाता के पांच आरोपी को जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किया गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने पांच लैपटॉप, 10 पीस मोबाइल 16 पीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, राउटर हेडफोन माउस अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कोलकाता के रहने वाला बताया गया। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकी नागरिक को वाइप इंटरनेशनल कॉल करके रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर बेचता था।अमेरिकी नागरिक किस सॉफ्टवेयर खरीदने पर उसका पूरा सिस्टम को अपने कब्जे में कर, उसके बाद वह डाटा अपने मुख्य सरगना बिरजू सिंह को भेज देता था। उसके बाद बिरजू सिंह ऑनलाइन ठगी करता था।

कई अमेरिकी नागरिक के मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, यूपीआई बरामद कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी को बिरजू सिंह नौकरी देने के नाम पर लाकर अपने घर में रखता था।सभी को 1 महीने का राशन एवं जरूरत के सभी सामान उपलब्ध करवा कर उक्त काम करता था। सभी आरोपी को महीने में मोटी रकम एवं बोनस भी बिरजू सिंह देते थे। बीते छह महीने से यह कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। बिरजू सिंह फिलहाल सिलीगुड़ी में है।

 

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।*एसपी ने बताया कि बीते रविवार को साईबर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जंदाहा थानांतर्गत ग्राम लक्ष्मणपुर कद्दु टांड में चुल्हाई सिंह अपने मकान में पुत्र बिरजू सिंह के द्वारा अपने साथियों के साथ साइबर फ्रॉड करने का काम करते हैं।इनके पास से भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं साइबर फ्रॉड करने के अन्य सामान को बरामद किया जा सकता है। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु साइबर थाना, हाजीपुर एवं थानाध्यक्ष जंदाहा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल ग्राम लक्ष्मणपुर कददुटांड स्थित बिरजू सिंह के घर छापेमारी की गई।छापेमारी के क्रम पांच साइबर फ्रॉड डानियाल अख्तर,सैयद मोहम्मद शादाब अली,शेख आजीम, नूर आलम, मोहम्मद एहतशाम के पास से पांच लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, छह क्रेडिट कार्ड, दो राउटर पांच हेडफोन, पांच आधार कार्ड, दो माउस, दो वोटर कार्ड एवं साइबर फ्रॉड संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया एवं सरगना के मुख्य अभियुक्त बिरजू सिंह फरार पाए गए।

 

साइबर थाना अध्यक्ष को किया जाएगा सम्मानित : एसपी गिरफ्तार सभी व्यक्ति से जब कड़ाई के पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग अमेरिका के नागरिकों के साथ फर्जी सर्विस देने के नाम पर साइबर ठगी का काम करते थे। बिरजू सिंह, पिता चुल्हाई सिंह, ग्राम लक्ष्मणपुर कद्दुटॉड थाना जन्दाहा के साथ मिलकर अमेरिका के बुजुर्ग लोगों का डाटा गूगल समेत अन्य प्लेटफॉर्म एवं डार्क बेब के जरिये प्राप्त करते थे, इसके बाद चिह्नित अमेरिकी नागरिकों के कम्प्यूटर में ई-मेल के माध्यम से वायरस या बग भेजा जाता था।इसके बाद बिरजू द्वारा ई-मेल के माध्यम से उनके लैपटॉप में आई समस्या को दूर करने के लिए फर्जी हेल्प लाइन नंबर दिया जाता था।

 

जिसमें अमेरिकी नागरिक विरटूल नम्बर कॉल कर मदद मांगते थे और इस कॉल को ये सभी लोग अपने लैपटॉप पर इंस्टाल माइक्रो सीप एप के माध्यम से रिसीव करते थे उसके बाद सर्विस के नाम पर इनके द्वारा अवीसून एप के माध्यम से रिमोट एक्सेस लेकर सर्विस के नाम पर उसके खाते से राशि निकाल कर खाता खाली कर दिया जाता था। इस संदर्भ में साईबर थाना हाजीपुर कांड संख्या 25/25 आईटी एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। सरगना के मुख्य आरोपी बिरजू सिंह की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार, साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता डानियाल अख्तर, पिता अखिल अख्तर, ग्राम सैयद अहमद रोड पार्क सर्कस, थाना इन्टाली, जिला कोलकता सैयद मोहम्मद शादाब अली, पिता सज्जाद अली, कैन्टोफर लेन इन्टाली मार्केट, थाना इन्टाली, जिला कोलकता
शेख अजीम, पिता शेख अब्दुल, देवेन्द्र चन्द्र डे रोड थाना इन्टाली, जिला कोलकता नूर आलम, पिता शेख पांचू आजाद नगर, थाना सोनारपुर, जिला- नाथ 24 परगना मोहम्मद एहतशाम, पिता मोहम्मद फकुरूद्धीन, सर सैयद अहमद रोड थाना-इन्टाली, जिला कोलकता बरामद सामान
पांच पीस लेपटॉप 10 पीस मोबाइल 16 पीस डेबिट कार्ड छह पीस क्रेडिट कार्ड दो पीस राउटर पांच पीस हेडफोन पांच आधार कार्ड दो पीस माउस दो वोटर कार्ड एवं साइबर फ्रॉड संबंधित अन्य सामान

यह भी पढ़े

बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य श्रृंगार।

सावन की अंतिम सोमवारी पर बगौरा के शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य श्रृंगार।

सावन की अंतिम सोमवारी पर बगौरा के शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य शृंगार ।

यूपी की खबरें :  अब सहारनपुर से तीन घंटे में पहुंच सकते हैं दिल्ली, बेहतरीन हुई है कनेक्टिविटी : योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!