मशरक नगर पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाने से लोगों को राहत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर राहगीरों के लिए गर्मी को देखते हुए मटके का ठंडा पानी पिलाने के लिए प्याऊ खोला गया है। नगर पंचायत क्षेत्र के अस्पताल चौंक, महावीर चौक, स्टेशन रोड जैसी सार्वजनिक जगह पर मटके का पानी पिलाने के काम में साफ सफाई का समुचित ध्यान देने से यहां हर समय लोग पानी से गला तर करते हुए देखे जा रहें हैं।
चेयरमैन सोहन महंतों ने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी पीने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी की शुरुआत से ही खोला गया प्याऊ लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हाे रहा है।
राहगीर भी यहां ठंडा पानी पीने के बाद धन्यवाद देना नहीं भूलते हैं। उन्होंने कहा कि आज भले ही बोतल बंद पानी का अधिक उपयोग होने लगा है, लेकिन गरीब तबका के लोगों की खातिर सार्वजनिक स्थानों पर संचालित होने वाले प्याऊ गला तर करने का बहुत बड़ा सहारा साबित होते हैं।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्याऊ पर पानी रखने और शाम में हटानें का कोई समय सीमा ठीक नहीं है पानी खत्म भी हो जाता है तो फिर कोई भरता भी नहीं है। नगर पंचायत प्रशासन को इस पर भी ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में चोरों का तांडव : ग्रिल तोड़ घर में घुस लाखों की संपति पर किया हाथ साफ
जाति जनगणना@पिछड़े वर्गों को सशक्त करना सरकार का लक्ष्य
सीवान के लाल नर्मदेश्वर तिवारी बने भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ
रघुनाथपुर : परशुराम जयंती महोत्सव में दिखा एकता व श्रद्धा का संगम
वक्फ संशोधन कानून वापस लो, नहीं तो कुर्सी खाली करो
अमनौर में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
लस्सी पीकर जीवन व्यतीत कर रहे महात्मा चिरंजीपुरी भोजन की कभी याद नहींआई