रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग, दिया अमन का संदेश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के बहरौली गांव में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह के आवास पर रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मौके पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बिट्टू सिंह,कुर्बान अली अंसारी, रोज़आ द्दीन, सलीम मियां, अलहिम मिया,सरफराज आलम,अनवर हुसैन, सईद अंसारी,काजिम अंसारी,शहाबुद्दीन समेत अन्य मौजूद रहें।
मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी।
रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है। उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है।
उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है। साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है। रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है। इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए।
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में दावते इफ़्तार का हुआ आयोजन
बलिदान दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव
“मेरठ सौरभ हत्याकांड से सबक सीखने की जरूरत है
सीवान में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर वरिष्ठ चिकित्सकों की हुई बैठक
कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित 1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ में उमड़ी भीड़