वीएम उच्च विद्यालय में एनसीसी भर्ती के लिए हुआ शारीरिक परीक्षा आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान वी एम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर काॅलेज में शुक्रवार NCC भर्ती का आयोजन किया गयाǃ इस विद्यालय में सन 1948 से ही एनसीसी का इकाई चल रहा है। हजारों छात्रों ने एनसीसी का लाभ उठाया है। आज 100 वैकेंसी के लिए लगभग 500 छात्रों ने अपनी फिजिकल एवं रिटेन परीक्षा दी जिसमें से 100 छात्रों का चयन 7 बिहार बटालियन के बीएचएम राजकुमार सिंह एवं अरविंद कुमार ने सीईओ सरबजीत सिंह के मार्गदर्शन में परीक्षा ली है ǃ लिखित परीक्षा में 50 प्रश्न थे। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह‚ एन ओ धर्मेंद्र कुमार एवं सीटीओ राघवजी राय उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
भारत के नाम अब तक 13 मेडल,हरविंदर सिंह ने तीरदांजी में दिलाया ब्रॉन्ज.
शौच करने गए अधेड़ का पैर फिसला, डूबने से हुई मौत
मशरक की खबरें ः बाइक से रिश्तेदार के यहां मछली देने जा रहे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल