मशरक की खबरें ः   बाइक से रिश्तेदार के यहां मछली देने जा रहे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

मशरक की खबरें ः   बाइक से रिश्तेदार के यहां मछली देने जा रहे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर के पास शुक्रवार की सुबह गोपालगंज से बाइक पर सवार होकर सारण में रिश्तेदार के यहां मछली देने जा रहे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए जहां घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र गरौली गांव निवासी शिवनाथ राय का 45 वर्षीय पुत्र झमिन्दर राय और झमिन्दर राय का 10

 

वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना में घायल ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर मछली देने अपने रिश्तेदार के यहां सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अरना बाडो़पुर गांव जा रहे थे कि लखनपुर गोलम्बर के पास हाइवा ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों पिता पुत्र घायल हो गए। घायलों को लखनपुर गांव के युवकों ने मानवता का परिचय देते हुए इलाज के लिए बोलेरो में लादकर सीएचसी में भर्ती कराया। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बैकुंठपुर राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने सीएचसी पहुंच घायल के हाल चाल का जायजा लिया।

 

मशरक में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट,7 घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में शुक्रवार को विवादित जमीनी पर करकट रखनें को ईट का पीलर जोड़ने के दौरान जमकर मारपीट हो गई जिसमें 7 महिला पुरुष गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान दक्षिण टोला

 

गांव निवासी लक्ष्मण राय का 45 वर्षीय पुत्र मिन्ता देवी, रामेश्वर राय का 30 वर्षीय पुत्र आजादी लाल राय, छोटे लाल राय का 15 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार, लक्ष्मण राय का 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, विरेन्द्र राय का 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी,सुदामा राय का 35 वर्षीय पुत्र जलेश्वर राय के रूप में हुई। ड्युटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। मामले में घायलों ने बताया कि विवादित जमीन पर करकट रखने को ईट का पीलर जोड़ा जा रहा था उसी विवाद को लेकर मारपीट हुई जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक मे 84 पीस बीयर शराब के साथ तीन धधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को शानदार सफलता प्राप्त करते हुएं सेमरी गांव में किराने दुकान में रख कर अवैध शराब बिक्री कर रहे शराब धंधेबाज को 84 पीस अंग्रेजी बीयर शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। जप्त शराब 42 लीटर के करीब है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सेमरी गांव में किराने की दुकान में अवैध शराब की बिक्री और होम डिलेवरी की जा

 

रही है। जिसमें पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार की अगुवाई में जमादार अजय कुमार सिंह,जयराम प्रसाद के साथ छापेमारी की गई तो किराने की दुकान में तलाशी के दौरान 84 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई वही शराब धंधेबाज के रूप में सेमरी गांव निवासी तेजू साह पिता बच्चन साह को गिरफ्तार कर लिया गया वही मौके पर होम डिलीवरी करने वाले में ब्रराहिपुर गांव निवासी जितेंद्र साह और सोनौली गांव निवासी शैलेश सिंह को दबोच लिया गया। मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि शराब यूपी से लाकर होम डिलीवरी कर बिक्री की जाती है।मामले में तीनों गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

 

महिला को बिछावन पर सांप ने डंसा,सदर अस्पताल छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक सीएचसी में शुक्रवार की सुबह एक महिला को सर्प दंश से अचेत अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के विसुनपुरा गांव निवासी ईद मोहम्मद अंसारी की 36 वर्षीय पत्नी नगमा खातुन के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि वह बिछावन पर सोयी थी उसी पर विषैले करैत सांप ने डंस लिया जिसे इसुआपुर पीएचसी में लाया गया जहां इलाज की सुविधा नही होने से मशरक सीएचसी में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े

शिक्षा में है असीम संभावनाएं, इसके लिए कौन सी परीक्षाएं देनी होगी.

पूर्व प्राचार्य की मृत्यु से महाविधालय हुआ शोकाकुल

तीसरी लहर लाएगा कोरोना का नया वैरिएंट ‘म्यू’ ? वैक्सीन भी इसपर बेअसर.

जिलास्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ, पोषण के प्रति किया जायेगा जागरूक

यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन,एमपीटी एक्ट पर हुई चर्चा

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!