शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं चुस्त दुरुस्त रहने के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी :- डा • राकेश
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के मार्क हास्पीटल के मार्क फिजियोथेरेपी ,दर्द एवं लकवा निवारण सेंटर के संचालक सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ • राकेश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया।इस अवसर पर रोगियों का इलाज करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
श्री सिंह ने बताया कि फिजियोथेरेपी मेडिकल साइंस का ही हिस्सा है। आज के आधुनिक युग में स्वस्थ एवं चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए फिजियोथेरेपी करवाना बहुत जरूरी होती है।
डा • राकेश ने बताया कि यह ना केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए या फिर शरीर के दर्द को कम करने लिए,विभिन्न शारीरिक समस्याओं के लिए बहुत जरूरी है।इससे शरीर की जकड़न दूर होती है। साथ ही, इसे करवाने से कमर, पीठ और पैरों के दर्द में भी आराम मिलता है ,शरीर की अकड़न दूर होती है और बॉडी फ्लैक्सिबल रहती है।
श्री सिंह ने आगे बताया कि फिजियोथेरेपी करवाने से अर्थराइटिस, घुटनों के दर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, मसल्स में अकड़न जैसी समस्याएं दूर होती हैं। इतना ही नहीं, फिजियोथेरेपी करवाने से मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इससे तनाव और चिंता दूर होती है। साथ ही, व्यक्ति स्वस्थ और अच्छा महसूस करता है।
श्री सिंह ने बताया कि रोगी कि स्थिति के अनुसार काईरोप्रैक्टिक और आस्टियोपैथी का भी उपयोग किया जाता है।
कैंप में लगभग एक सौ रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया गया और स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गये।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में SDM को धमकी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमनौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण
घोघाड़ी नदी नहानें गया लड़का डूबा, खोजबीन जारी
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया