पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की पुत्री की गले से उचक्कों ने चैन उड़ाये
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के अमनौर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा के समीप दिनदहाड़े एक महिला से लगभग 2 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन गले से झटककर फरार हो गया।
घटना गुरुवार की सुबह करीब 10:17 बजे की है। पीड़ित महिला वाराणसी जिले के मुनारी गांव निवासी मनोज देवी (पति होरीलाल सिंह) है। पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की पुत्री है।
वह अपने मायके अमनौर अगुआन पुरबारी पट्टी टोला आई हुई है। पूर्व विधायक धर्मनाथ बाबू के आत्म कद प्रतिमा का लोकार्पण होना है। उसी समारोह में शिरकत करने आई है।
सुबह अपने नन्द अमनौर हरनारायण के सरपंच व पुत्री के संग पर्यटक स्थल केंद्र शिवालय पूजा अर्चना के लिए पहुँची।मुख्य गेट के पास पहुँची हुई थी कि पर्यटक केंद्र से दो तीन उच्चके निकल रहे थे ये अंदर जाने के लिए खड़ी थी अचानक गले से सोने की चैन झटकर तोड़ा और गाड़ी पर चढ़ फरार हो गया। महिला शोर मचाते रह गई।वह खड़ा लोग मूकदर्शक बने रहे।
मनोज देवी ने बताया कि सोने की चेन और लॉकेट का वजन करीब 22 ग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में पीड़ित महिला ने अमनौर थाना में अज्ञात अपराधियो के बिरुद्ध लिखित शिकायत आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
यह भी पढ़े
बिहार की सोंधी मिट्टी में कलात्मक श्रृंगार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने की पीएम का अनोखा स्वागत
बिहार से वियतनाम के 4 यूट्यूबर गिरफ्तार, जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप
राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष कल आंदर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद होगी पेश
सिसवन की खबरें : तेज आंधी और पानी के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर गिरा
उत्तर प्रदेश में 27764 स्कूल बन्द करना टारगेट है ,जिसमें पहली सूची में 5000 बेसिक स्कूल चुने गये हैं