पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. करीब दो दशक लंबे करियर को विराम देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी. पीयूष चावला आईपीएल में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 192 विकेट दर्ज हैं. वह आखिरी बार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे.
.
.
चावला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दो दशक से ज्यादा समय तक मैदान पर रहने के बाद अब समय आ गया है कि मैं इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहूं.’ उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करने, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा बनने को अपने जीवन का आशीर्वाद बताया और लिखा कि ये यादें हमेशा उनके दिल में बसी रहेंगी. उन्होंने कहा कि आईपीएल उनके करियर का एक बेहद खास अध्याय रहा है. पीयूष ने कहा, ‘मैं उन सभी फ्रेंचाइजियों का दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.

 

पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को मैं धन्यवाद देता हूं. इंडियन प्रीमियर लीग में खेला गया हर एक पल मैंने पूरी तरह जिया है.’ अपने कोचों और परिवार को याद करते हुए चावला ने लिखा, ‘मैं अपने कोचों (श्री के.के. गौतम और स्वर्गीय श्री पंकज सरस्वत) के प्रति गहरा आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे संवारकर वो खिलाड़ी बनाया जो मैं बना.’ उन्होंने अपने परिवार को अपनी ताकत का स्तंभ बताया और अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘उनका मुझ पर विश्वास ही वह रौशनी थी जिसने मुझे राह दिखाई. उनके बिना यह यात्रा संभव नहीं हो पाती.’

 

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!