बंगाल को पीएम मोदी ने दी करोड़ों की सौगात
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अपनी तूफानी दौरे के दूसरे चरण में पीएम मोदी ने दुर्गापुर में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे, परिवहन और औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इससे पहले उन्होंने बिहार के मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये मूल्य की विकास परियोजनाओं की बिहारवासियों को सौगात दी.
दुर्गापुर में पीएम मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है, बुनियादी ढांचा इसका प्रमुख पहलू है. उन्होंने कहा कि एक इस्पात नगरी होने के नाते, दुर्गापुर भारत की जनशक्ति का केंद्र भी है. दुर्गापुर का देश के विकास में अहम भूमिका है. इन विकास परियोजनाओं से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
विकसित भारत के संकल्प पर कर रहे हैं काम- पीएम मोदी
दुर्गापुर में पीएम मोदी ने कहा कि “आज दुर्गापुर और रघुनाथपुर के कारखानों को नई तकनीक से लैस किया जा रहा है. इनमें 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. मैं इन परियोजनाओं के पूरा होने पर पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं. हम 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि युवाओं को अब दूसरे राज्यों में नौकरी ढूंढने के लिए बंगाल से पलायन करना पड़ रहा. बंगाल कभी विकास का केंद्र था, आज स्थिति बिल्कुल अलग है.
टीएमसी पर जोरदार हमला
पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “जब टीएमसी सरकार सत्ता से हटाई जाएगी, तभी पश्चिम बंगाल में असली विकास होगा.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “पश्चिम बंगाल की बदहाली को बदला जा सकता है. भाजपा सरकार बनने के बाद पश्चिम बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन जाएगा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे। यहां उन्होंने 5000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दुर्गापुर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है और आज इसी भूमिका को मजबूत करने का हमें अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले यहां 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी।’
पीएम बोले- बंगाल में रेल कनेक्टिविटी मजबूत
पीएम मोदी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए व्यापक कार्य किए गए हैं। पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां सबसे अधिक वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कोलकाता मेट्रो का विस्तार हो रहा है और रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आज पश्चिम बंगाल को दो नए रेलवे ओवरब्रिज समर्पित किए गए हैं।’
पीएम ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प दोहराया और कहा, ‘आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है। इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है। इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है। हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। हमारा रास्ता है- विकास से सशक्तिकरण, रोज़गार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन।’
‘बंगाल बदलाव चाहता है’
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह सावन का पवित्र महीना है और ऐसे पावन समय में मुझे पश्चिम बंगाल के विकास पर्व का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं। भाजपा, एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है। भाजपा एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती है। ये सारी परियोजनाएं, इस सपने को साकार करने का प्रयास हैं।’
- मोदी बोले, ‘लोग यहां देशभर से रोजगार के लिए आते थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह उलट गई। आज पश्चिम बंगाल का नौजवान, पलायन के लिए मजबूर है। छोटे-छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है, और आज यहां जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वो इसी का प्रतीक हैं। बंगाल, बदलाव चाहता है। बंगाल, विकास चाहता है।’
- पीएम ने कहा, ‘मैं आज आपको ये यकीन दिलाने आया हूं कि बंगाल की बदहाल स्थिति को बदला जा सकता है। भाजपा की सरकार आने के बाद, सिर्फ कुछ ही वर्षों में बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन सकता है। यह मेरा दृढ़ विश्वास है। टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन टीएमसी सरकार की ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की नई तेजी पकड़ लेगा। टीएमसी की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा।’
- यह भी पढ़े………….
- हत्या के मामले में फरार 50 हजार इनामी टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार
- बलरामपुर का खूंखार क्रिमिनल बिहार से गिरफ्तार, लूटकांड में तीन साल से था फरार
- नीतीश कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को दी मंजूरी