पीएम मोदी ने श्रीलंका की पीएम से की मुलाकात

पीएम मोदी ने श्रीलंका की पीएम से की मुलाकात

श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसुरिया ने दिल्ली के एक नामी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी श्रीलंकाई समकक्ष हरिनी अमरसूर्या से कहा कि भारत-श्रीलंका सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत पर चर्चा की। अमरसूर्या गुरुवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी भारत की पहली यात्रा है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, हमने शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, नवाचार, विकास सहयोग और हमारे मछुआरों के कल्याण सहित कई व्यापक क्षेत्रों पर चर्चा की। निकट पड़ोसी होने के नाते हमारा सहयोग हमारे दोनों देशों के लोगों तथा क्षेत्र की साझा समृद्धि के लिए अत्यधिक महत्व रखता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि अमरसूर्या की यात्रा ऐतिहासिक और बहुआयामी भारत-श्रीलंका संबंधों को नई गति प्रदान करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच विशेष संबंधों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने दोनों देशों की साझा विकास यात्रा में साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने इन दिनों अपने भारत दौरे पर हैं। इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच विकास से जुड़े मुद्दों पर सहयोग और भारतीय मछुआरों के कल्याण जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। श्रीलंका की पीएम अमरसूर्या ने यहां पीएम मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। बैठक में शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, नवाचार, विकास से जुड़े मुद्दों पर सहयोग और हमारे मछुआरों के कल्याण समेत कई विषयों पर चर्चा हुई।’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘करीबी पड़ोसी होने के नाते हमारा सहयोग हमारे दोनों देशों के लोगों और साझा क्षेत्र की समृद्धि के लिए बहुत महत्व रखता है।’’

श्रीलंका की पीएम का तीन दिवसीय भारत दौरा

बता दें कि श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या गुरुवार से तीन दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं। शीर्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। अमरसूर्या की भारत यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के छह महीने बाद हो रही है। अमरसूर्या ने शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए आईआईटी दिल्ली का भी दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का भी दौरा किया।

हिंदू कॉलेज का अमरसूर्या ने किया दौरा

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने अपने पूर्व संस्थान हिंदू कॉलेज में अपने छात्र जीवन की यादें ताजा कीं। कॉलेज की प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा अमरसूर्या ने 1991 से 1994 तक दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की। अमरसूर्या के आगमन पर परिसर के संकाय सदस्यों एवं छात्रों में काफी उत्साह देखा गया और श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए दीवारों और गलियारों में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए। अमरसूर्या के परिसर में पहुंचने पर प्रधानाचार्य अंजू श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया।

अमरसूर्या ने हिंदू कॉलेज का किया दौरा
बता दें कि अमरसूर्या ने नई दिल्ली स्थित हिंदू कॉलेज का भी दौरा किया, जहां उन्होंने कभी पढ़ाई की थी. इस दौरान उन्होंने वहां छात्रों से बातचीत भी की. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. छात्रों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्हें देखकर मुझे बहुत आशा मिलती है.”

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में उन्होंने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म करके राजनीतिक संस्कृति को बदलने का आह्वान किया और नागरिकों से राजनीति से विमुख न होने का आग्रह किया. “

उन्होंने कहा, “आइए राजनीति में जो हमें पसंद नहीं है उसे बदलें – कुछ राजनीतिक दलों की संस्कृतियां, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, सामान्य, आम नागरिकों से दूरी. आइए इसे बदलें, लेकिन राजनीति को नकारें नहीं, क्योंकि राजनीति के बिना आप दुनिया नहीं बदल पाएंगे.”

अमरसूर्या ने डिजिटल गवर्नेंस में भारत की प्रगति की भी सराहना की और इसे इस बात का एक उदाहरण बताया कि कैसे तकनीक सरकारों को अधिक जवाबदेह और पारदर्शी बना सकती है. उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि भारत ने यह आश्चर्यजनक रूप से अच्छा किया है. शासन प्रणालियों का डिजिटलीकरण सार्वजनिक क्षेत्र में बदलाव ला रहा है.”

पीएम मोदी ने जताई खुशी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें अमरसूर्या का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि अमरसूर्या के साथ कई क्षेत्रों को लेकर बातचीत हुई. माइक्रो ब्लोगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हमारी चर्चाओं में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, इनोवेशन, विकास सहयोग और हमारे मछुआरों के कल्याण सहित कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई. पड़ोसी होने के नाते हमारा सहयोग दोनों देशों के लोगों की समृद्धि के साथ-साथ साझा क्षेत्र के लिए भी अत्यधिक महत्व रखता है.”

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “आज सुबह दिल्ली में श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या से मिलकर खुशी हुई. श्रीलंका को भारत के निरंतर समर्थन और शिक्षा और क्षमता निर्माण में हमारे सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई.” प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान अमरसूर्या ने कहा कि उनका उद्देश्य “हमारे (भारत-श्रीलंका) संबंधों को और मजबूत बनाना है.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!