पीएम मोदी ने लालू परिवार को निशाने पर लिया,क्यों?

पीएम मोदी ने लालू परिवार को निशाने पर लिया,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हुई. पीएम मोदी पिछले पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आए. हवाई अड्डा मैदान परिसर में बने सभास्थल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात यहां से दी.  उत्तर बिहार की कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. वहीं पीएम मोदी ने बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों को संबोधित किया. पीएम मोदी विपक्षी नेताओं पर जमकर गरजे. बिना नाम लिए लालू परिवार पर उन्होंने जोरदार हमला बोला.

बेतिया में पीएम मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत..
पीएम नरेंद्र मोदी का बेतिया में गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा के सांसद, विधायक समेत कई कद्दावर नेता व मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहे. पीएम मोदी का स्वागत जदयू के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी किया. विजय चौधरी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ की और बिहार के लिए उनके योगदान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनाव में एक कसक बाकी रह गयी थी. 40 में 39 सीटें एनडीए ने जीती थीं. इस बार जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में 40 की 40 सीटें एनडीए जीतेगी. जदयू के मंत्री ने कहा कि आपने जैसा कहा है वैसा ही होगा और अबकी बार 400 पार होगा.

प्रणाम कर तानी.. और पीएम ने शुरू किया संबोधन
पीएम नरेंद्र मोदी ने माता सीता और लव कुश की धरती को प्रणाम करके संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि ये वहीं धरती है जिसने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बनाया. ये भारत की आजादी की नयी चेतना की धरती है. पीएम ने संबोधन शुरू करके जनसभा को अपने अंदाज में .. प्रणाम कर तानी.. कहकर प्रणाम किया. बिहार की प्रतिभा और मूल्य का बखान उन्होंने किया. पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना उतना ही जरूरी है. डबल इंजन की सरकार में विकास के पंख लगने की बात पीएम ने की. बिहार की परियोजनाओं का जिक्र पीएम ने अपने संबोधन में किया.

बिना नाम लिए लालू परिवार पर हमला..
अपने संबोधन में युवाओं के पलायन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जंगलराज का जिक्र किया. परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि अपने परिवार की केवल फिक्र करके बिहार के युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया. पीएम ने कहा कि केवल एक ही परिवार यहां फलता-फूलता गया. नौकरी के बदले जमीन मामले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा जिम्मेवार है. इन्होंने उनका भाग्य छीन लिया. ये एनडीए सरकार है. ये जंगलराज से बचाकर बिहार को इतना आगे लायी है.

इंडिया गठबंधन समेत राजद पर हमला..
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का प्रयास है कि युवाओं को यहीं नौकरी व रोजगार मिले. बुधवार को जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन पीएम ने किया, उन परियोजनाओं का मकसद इसी उद्देश्य से जोड़ा. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ये गठबंधन अभी भी लालटेन के लौ के भरोसे जी रही है. जबतक बिहार में लालटेन रहा तबतक एक ही परिवार की समृद्धि रही. मोदी सच्चाई बताता है तो ये मोदी को गाली देते हैं.

‘मोदी का परिवार’ का किया जिक्र..
पीएम ने कहा कि इनका मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है. क्या इनके परिवार को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए. अगर ये भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर होते तो ये वही पूछते जो मोदी से पूछ रहे हैं. परिवारवाद के विरोधी जेपी, लोहिया आदि नेताओं की विचारधारा का जिक्र प्रधानमंत्री ने किया.

मेरा घर कहां.. मैं कहां लौटूं.. पूछे सवाल
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग कहीं रहें, छठ पर घर लौटते हैं. पर काफी छोटे में मोदी ने घर छोड़ दिया. मेरा कौन सा घर है जहां मैं लौटूं. पूरा भारत मेरा घर है और सारे लोग मेरे लिए घरवासी. इसलिए पूरा भारत कह रहा मैं हूं मोदी का परिवार. हम बानी मोदी का परिवार.

राममंदिर का जिक्र करके परिवारवाद पर हमला
पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले अब कहीं के नहीं रहे हैं. ये लोग भगवान राम का भी विरोध करने लगे. बेतिया में मां सीता और लव कुश की अनुभूति है. बिहार के लोग देख रहे हैं कि इनका साथ कौन दे रहा है. परिवारवादी लोगों ने राम लला को दशकाें तक टेंट में रखा. वहीं पीएम मोदी ने जनसभा में उपस्थित लोगों से एनडीए के समर्थन में नारे भी लगवाए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!