बिहार के पटना में फूलों की वर्षा से पीएम मोदी का हुआ स्वागत

बिहार के पटना में फूलों की वर्षा से पीएम मोदी का हुआ स्वागत

ऑपरेशन सिंदूर’ के रंग में रंगी सड़कें

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे पटना पहुंच गए हैं। राज्यपाल, सीएम नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल समेत बीजेपी के नेताओं ने उनकी अगुवानी की। पीएम ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। एयरपोर्ट परिसर से ही पीएम ने रोड शो की शुरुआत की।

उनका काफिला शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए शाम करीब सवा 6 बजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय पहुंचा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक की। इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम पटना स्थित राजभवन में होगा।

शुक्रवार को पीएम मोदी के रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम लगभग 50 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बिक्रमगंज से वे दोबारा पटना लौटेंगे और कल दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार की राजधानी पहुंचे। पीएम ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में पटना हवाईअड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा हवाईअड्डा का शिलान्यास किया। इसके बाद रोड-शो कर वे जनता से मुखातिब हुए।नवनिर्मित टर्मिनल का  किया उद्घाटन

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना हवाईअड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे एयरपोर्ट परिसर का चित्रों के माध्यम से जायजा लिया। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के दीदार के लिए राजधानी की सड़कें समर्थकों से पट गईं। पीएम के आने के तय समय से पहले ही लोग रोड पर आ गए थे। समर्थकों के पास तिरंगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा था। सभी भारत माता की जय, जय श्रीराम और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

काले रंग के वाहन से हाथ हिला हुए मुखातिब

पीएम काले रंग के वाहन में बैठकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान समर्थक उनपर फूलों की वर्षा कर रहे थे। रोड-शो शुरू होने से पहले ही सड़कों के किनारे लगी बैरिकेडिंग पर समर्थक जुटे गए थे।

स्वागत को कई बड़े नेता पहुंच एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में नेता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम के आगमन पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं अन्य मौजूद रहे।

दोनों कार्यक्रमों के बाद पीएम पटना ने भव्य रोड-शो से जनता को साधा। रोड-शो पटना हवाईअड्डा से आयकर गोलंबर तक निकला। वहां से मोदी भाजपा के प्रदेश कार्यालय चल गए। यहां पार्टी की कोर समिति के सदस्यों से विधानसभा चुनाव के संदर्भ में विचार-विमर्श किया।

32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन

रोड-शो भव्य पटना हवाईअड्डे से शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर तक पहुंचा। सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया गया। अभिवादन कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल द्वारा नहीं किया जाएगा।
पटना के राजकीय अतिथिशाला में पीएम रात्रि-विश्राम करेंगे और अगले दिन शुक्रवार को रोहतास जिला के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। 29000 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीनगर पावर प्लांट के साथ वे पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास पीएम द्वारा किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी। पीएम मोदी से मिलने वाले नेताओं ने कहा कि बिहार की मिट्टी से आपने कहा था कि आतंकवादियों को उनकी कल्पना से भी बुरे परिणाम भुगतने होंगे, मिट्टी में मिला देंगे और ऑपरेशन सिंदूर ने उस बात को साबित कर दिखाया। इससे जनता में उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस उत्साह को बनाए रखना है। लोगों को बताना है कि देश की सरकार और सेना राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित है। बिहार चुनाव के लिए उन्होंने तैयारियों को लेकर भी बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!