बिहार में पुलिस का एक्शन, एक-दो नहीं… 44 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, मच गया हड़कंप

बिहार में पुलिस का एक्शन, एक-दो नहीं… 44 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, मच गया हड़कंप

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के नालंदा में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सोमवार (03 मार्च) की रात विशेष अभियान चलाया. ताबड़तोड़ छापेमारी कर 44 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. विभिन्न थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है. जिले में एक साथ इतनी बड़ी गिरफ्तारी से फरार बदमाशों में हड़कंप मच गया है.

मंगलवार (04 मार्च, 2025) को प्रेस रिलीज जारी कर जिले के प्रभारी एसपी सह साइबर थाना प्रभारी ज्योति शंकर ने इसकी जानकारी दी है. बताया गया कि सभी थाना प्रभारियों, सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने इलाकों में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इसके तहत हत्या के प्रयास, अवैध शराब तस्करी, वारंट निष्पादन, कुर्की और अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है.हत्या के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार,चंडी थाने की पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी डोगन यादव को गिरफ्तार किया है.

 

सरमेरा थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत हुसैना गांव से अखिलेश यादव और लल्लू यादव को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. हत्या के प्रयास में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब तस्करी के मामले में 28 आरोपी पकड़े गए हैं. अन्य मामलों में मिलाकर कुल 44 गिरफ्तारी की गई है.17 लीटर देसी चुलाई शराब और 71.625 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है.

 

28 मामलों (13 जमानतीय और 15 अजमानतीय) में वारंट का निष्पादन किया गया है. चार मामलों में कुर्की हुई है. 113 वाहनों से एक लाख 27 हजार का जुर्माना वसूला गया है. दो अपहृता को बरामद किया गया है. वहीं दो मोबाइल और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. एक कमरा को सील किया गया है. 150 लीटर छोवा (कच्चा स्प्रिट) को नष्ट किया गया है.

 

प्रभारी एसपी सह साइबर थाना प्रभारी ज्योति शंकर ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़े

महावीरी विजयहाता में सीवान सांसद ने बच्चों को किया संबोधित

बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है

आठ मार्च  की सभा होगी ऐतिहासिक –  युवराज

सिसवन की खबरें : शराब के मामले में फरार चल रहा वारंटी  गिरफ्तार 

तस्करों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लग्जरी कार, ट्रक व हथियार समेत 5 गिरफ्तार, शराब भी बरामद

छपरा जंक्शन पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

04 मार्च  राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस  पर विशेष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!