कोचाधामन में पुलिस की कार्रवाई:ट्रक से 2841 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
किशनगंज के कोचाधामन थाना पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2841 लीटर विदेशी शराब जब्त की। यह शराब बंगाल से बिहार लाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मस्तान चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान बंगाल की ओर से आ रहा एक लाल रंग का ट्रक (WB57D2706) संदिग्ध प्रतीत हुआ।पुलिस ने ट्रक को रोकने का संकेत दिया, लेकिन तस्कर तेज गति से वाहन भगाने लगे। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि चालक और सह-चालक मौके से फरार हो गए।
ट्रक की तलाशी लेने पर कार्टूनों में भरी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर कोचाधामन थाना में मामला दर्ज किया है। फरार तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़े
पटना में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, ठगी के कई मामलों का खुलासा, सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन
पटना पुलिस का अवैध खनन और रंगदारी गिरोह पर बड़ा वार, छह अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, इलाके में खौफ