Headlines

पुलिस ने 24 घंटे में 16 अपराधी को किया गिरफ्तार:बेतिया में 179 लीटर शराब जब्त

पुलिस ने 24 घंटे में 16 अपराधी को किया गिरफ्तार:बेतिया में 179 लीटर शराब जब्त

520 रुपए नगद और 2 मोबाइल बरामद

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेतिया में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में बीते 24 घंटे में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि जिलेभर में अभियान के दौरान कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

पुलिस की ओर से जारी विवरण के अनुसार, उत्पाद अधिनियम के तहत 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई, जिसमें 179 लीटर शराब बरामद हुई। इसके अलावा 520 रुपए नकद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।वारंटियों की धरपकड़ में भी पुलिस ने सफलता पाई है।

कुल 9 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहीं, अपमानजनक वारंटों का भी निष्पादन किया गया है, जिससे लंबित मामलों में तेजी आई है। 1.57 लाख का जुर्माना वसूला वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नियम तोड़ने वालों से 01 लाख 57 हजार 500 का जुर्माना वसूला। साथ ही 6 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि यातायात नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है, ऐसे में बिना हेलमेट, बिना कागज या अन्य उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

शराबबंदी को लेकर प्रशासन सतर्क एसपी ने बताया कि बेतिया पुलिस का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना और आम जनता में सुरक्षा का भाव जगाना है। शराबबंदी को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि जिले में अवैध शराब की बिक्री व खपत पर पूरी तरह रोक लग सके।उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। बेतिया पुलिस कानून-व्यवस्था और विधि-व्यवस्था को सर्वोत्तम स्तर पर बनाए रखने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े

बेगूसराय: घूसखोर CO को निगरानी ने पकड़ा, डेटा ऑपरेटर और चालक भी हिरासत में लिए गए

‘प्रखर प्रवीण पत्रकार श्री बुद्धदेव तिवारी जी हुए स्वर्गवासी’ 

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तीसरे वर्षगांठ के अवसर पर चिरांद में एक दर्जन टीबी मरीजों के बीच किया गया पोषाहार वितरण 

अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि

जीएसटी स्‍लैब कम होने से सामान्‍य वर्ग के लोगों को मिलेगा राहत – संतोष पाठक

सिधवलिया की खबरें : गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे विधायक देवदत्त बाबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!