बालक अपहरण कांड मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
उदाकिशुनगंज. आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरथुआ भागीपुर गांव के पंकज मेहता के दो साल के पुत्र विष्णु कुमार अपहरण कांड मामले में पुलिस ने कोसी और सीमांचल के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मधेपुरा के तीन, खगड़िया और पूर्णिया के एक-एक अपराधी शामिल है. गिरफ्तार आरोपितों में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव वार्ड संख्या पांच के खुशलाल मेहता के दो पुत्र लोचन कुमार उर्फ बिट्टू, रौशन कुमार इसी गांव के वार्ड संख्या सात के अशोक पासवान के पुत्र रवि पासवान, खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के महदीपुर बासा वार्ड संख्या छह के गणेश सिंह के पुत्र अनिल कुमार, पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के जगौली शांतिनगर वार्ड संख्या 15 के रामदेव मंडल के पुत्र रमेश मंगल शामिल हैं.
उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सात सितंबर को आलमनगर थानातंर्गत ग्राम भागीपुर नरथुआ में दरवाजे के आगे खेल रहे दो वर्षीय बालक विष्णु कुमार का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों के मोबाइल पर फोनकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इस संदर्भ में आलमनगर थाना में मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस अधीक्षक ने अपहृत बालक को बरामदगी और कांड के उद्भेदन व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम में उदाकिशुनगंज के अंचल निरीक्षक पुनि सतेन्द्र कुमार मिश्र, सदर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार अमित कुमार राय, आलमनगर के पुअनि कुलवंत कुमार, मो समीर अन्य पुलिस कर्मी एवं तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया. टीम ने आठ सितंबर को समय बच्चा को बरामद कर लिया.
अपहरण में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि अन्य संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा. अपहरण में प्रयुक्त कार जिसका निबंधन संख्या बीआर 21 वाई 4132 व पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि अनुसंधान के अन्य बिंदुओं पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े
वरीय पुलिस अधीक्षक ने की जन शिकायतों पर सुनवाई
अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल का निरीक्षण
बेगूसराय: घूसखोर CO को निगरानी ने पकड़ा, डेटा ऑपरेटर और चालक भी हिरासत में लिए गए
‘प्रखर प्रवीण पत्रकार श्री बुद्धदेव तिवारी जी हुए स्वर्गवासी’
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
जीएसटी स्लैब कम होने से सामान्य वर्ग के लोगों को मिलेगा राहत – संतोष पाठक
सिधवलिया की खबरें : गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे विधायक देवदत्त बाबू