चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहर के मधेपुरा जिला के सीमावर्ती इलाके सुखासनी सड़क पर राहगीरों को रोक कर रहे थे लूटपाट, उदाकिशुनगंज
जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बुधमा ओपी के सुखासनी सड़क पर पुलिस ने दो बाइक पर सवार चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उदाकिशुनगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ राय ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को बुधमा ओपी की पुलिस सुखासनी नहर के समीप दिवा गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.
तभी पुलिस को सूचना मिली कि बेलदौर व सुखासनी के बीच सड़क पर दो बाइक सवार चार अपराधी राहगीरों को रोक कर हथियार के बल लूटपाट कर रहे हैं. सूचना पाकर बुधमा पुलिस पहुंच कर मौके से दो बाइक समेत चारों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. अपराधियों ने पुलिस को आते देख अपना हथियार झाड़ी में फेंककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस मुस्तैदी से चारों अपराधियों को बाइक समेत गिरफ्तार करने में सफल रही.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल फुलबड़िया गांव के नीरज पासवान, ललन पासवान, अजय पासवान के रूप में की गयी, जबकि एक अपराधी सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के बराही गांव के करण पासवान के रूप में की गयी है.
गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से एक-एक एंड्रॉयड मोबाइल व एक चमचमाती पिस्टल के साथ दो बाइक पुलिस को बरामद हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ राय ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया
यह भी पढ़े
गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत