छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, फर्जी डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार

छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, फर्जी डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेतिया : अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत का मामला 21 लाख, 14 हजार 607 रुपये, शराब व बाइक जब्त, लाठी-डंडे के अलावा पुलिस पर मिर्च के पाउडर का किया गया इस्तेमाल,काफी संघर्ष के बाद दोनों को गिरफ्तार कर सकी पुलिस,रामनगर अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा मौत मामले में छापेमारी करने गयी रामनगर पुलिस पर फर्जी डॉक्टर व उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

 

लाठी-डंडा चलाया. फिर अंत में लाल मिर्च का पाउडर पुलिसकर्मियों की आंख में झोंक कर भगाने की जोरदार कोशिश की. पुलिस ने फर्जी डॉक्टर उषा सिंह सहित दो को धर दबोचा. फर्जी डॉक्टर के घर से छापेमारी में 21 लाख 14 हजार 607 रुपये, शराब की बोतल व पांच बाइक जब्त की गयी है. रविवार को एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से फर्जी चिकित्सक व परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस अपना बचाव करती रही.

 

इसके बाद लाल मिर्च पाउडर फेंक कर पुलिस को भगाने की कोशिश की गयी. फिर भी पुलिस पीछे नहीं हटी. फर्जी चिकित्सक व उसकी पतोहू को कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने मकान से 21 लाख 14 हजार 607 रुपये और रॉयल स्टेज 1.87 लीटर शराब व पांच बाइक जब्त की है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बरामद रुपये, शराब और बाइकों को जब्त कर लिया है.

 

मृतका चिंता देवी के पति व सिगड़ी-बहुअरी निवासी संदीप राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में जिक्र है कि उसकी गर्भवती पत्नी को 17 मई को भर्ती कराया गया. वहां बच्चे के जन्म के समय काफी लापरवाही बरती गयी. इस वजह से जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. छापेमारी दल में सीओ वेद प्रकाश, थानाध्यक्ष ललन कुमार, एसआई राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार, राजन कुमार, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, राजीव साफी और एएसआई गौतम कुमार शामिल रहे.

यह भी पढ़े

चोरी की मोटरसाइकिल और स्मैक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

नक्सलियों का कैंप ध्वस्त, आईईडी डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद

ज्योति पहलगाम हमले से पहले पाक क्यों गई थी?

बड़े हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह मारा गया

समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर

नंदकिशोर सिंह पीड़ित परिवार से मिले

Leave a Reply

error: Content is protected !!