भभुआ कोर्ट में गवाह को गोली मारने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने दबोचा

भभुआ कोर्ट में गवाह को गोली मारने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में गोलीबारी की खबरें अब आम बात हो गई हैं. बिहार पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. अब अदालतें भी सुरक्षित नहीं रही हैं. ताजा मामला कैमूर का है. कैमूर जिले के व्यवहार न्यायालय भभुआ में गवाही देने आए व्यक्ति को गोली मारने आए एक आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा है, जबकि दूसरा अभी भी फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी चैनपुर का साहेब जमा खान बताया जा रहा, जिसके ऊपर हत्या लूट सहित कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इस मामले में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि बिहार न्यायालय भभुआ में पंकज बैठा नामक व्यक्ति एक केस में गवाही देने के लिए आया हुआ था. तभी उसे गोली मारने आए युवक को लेकर सूचना प्रशासन तक मिली. पुलिस की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर को पूरी तरह से नाकाबंदी कर तलाशी लेना शुरू किया तो एक व्यक्ति को वहां पर उपस्थित पाया गया. जब उससे पूछताछ पुलिस की तो पता चला कि वह चैनपुर का साहेब जमां खान है. जिसके ऊपर हत्या लूट सहित कुल 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डीएसपी ने बताया कि साहेब जमां खान 5 दिन पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया हुआ है. वह गवाही देने आए पंकज बैठा को गोली मार कर हत्या करने की नीयत से आया था. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उसके पास किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हुआ है. डीएसपी ने बताया कि साहेब जमा खान को शक था कि पंकज (गवाह) ने ही उसे पकड़वाया था. जमा खान का साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े

रामनगर में भाजयुमो ने लगाया वृहद नव मतदाता कैंप

अपराध की योजना बनाते 8 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और नौ कारतूस बरामद

मुंगेर पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!