पुलिस ने लूटकांड का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा जिला के नवहट्टा . पुलिस ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से हुई लूटकांड का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना तीन जुलाई की है, जब बैंक कर्मचारी कौशल कुमार नवहट्टा बाजार स्थित एक सीएसपी में एकत्रित ऋण किस्तें जमा करने पहुंचे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर उनसे नगदी लूट ली और फरार हो गये.
5 जुलाई को मामला दर्ज किया गया. सदर के उप-विभागीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मानव खुफिया, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चित्ती, घैलाढ़ (मधेपुरा) निवासी पप्पू कुमार पाल उर्फ प्रभु शंकर पाल को गिरफ्तार किया.
अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पहले ही पुलिस द्वारा जब्त की जा चुकी थी. गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. वर्ष 2021 में सुपौल सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इस कार्रवाई में नवहट्टा थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार, रोशन कुमार, संजीव कुमार सहित जिला खुफिया इकाई और सशस्त्र बलों के जवान शामिल रहे.
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “नया सवेरा” के तहत सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई
दुधनाथ शिव मंदिर प्रकरण के त्वरित उद्भेदन हेतु SIT टीम का किया गया गठन
पॉस्को एक्ट मामले में पुलिस को मिली सफलता:औरंगाबाद चौकी पुलिस ने वांछित बाल अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला
सारण पुलिस की अपराध गोष्ठी में दिये गये सख्त निर्देश
सिनेमा का जादू,’शोले’ आज भी जिंदा है
स्वतंत्रता @79 : स्व का तंत्र हो विकसित
यूपी की प्रमुख खबरें : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर प्रदर्शनी का उद्घाटन