पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट में शामिल 12 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट में शामिल 12 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मोतिहारी में बीते लूट की दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पहली घटना केसरिया प्रखंड में बीते दिनों प्रखंड कर्मी के साथ हुई लूट में शामिल पांच अपराधी एवं चार किशोर को गिरफ्तार किया है।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी कंतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली। कुछ अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे है। फिर डीएसपी चकिया के नेतृत्व में कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर पांच अपराधी एवं चार किशोर को गिरफ्तार किया गया।

वहीं गिरफ्तार अपराधियों के तलाशी के दौरान दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, 1.5 किलो चरस, तीन बाइक, 12 जिंदा कारतूस, 14 मोबाइल फोन और एक लूट का टैब बरामद किया गया है। वहीं पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने बीते दिनों केसरिया प्रखंड कर्मी के साथ गोली मारकर लूटने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

दूसरी घटना घोरासाहन थाना क्षेत्र की है जहां बीते 48 घंटा पहले एक पेट्रोलपंप कर्मी को घायल कर लगभग 2.25 लाख रुपया एवं बाइक लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना में शामिल तीन अपराधियों को लूट के 96 हजार रुपया एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि सिकरहना एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने महज 48 घंटों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़े

विशंभरपुर पुलिस ने दो बाइक सहित एक शराब तस्कर को धर दबोचा

अपराधी बेखौफ, दो गुटों के बीच सरेआम जमकर हुई फायरिंग; गोली लगने से निर्दोष युवक की मौत

अपराध पर शिकंजा कसने को चला अभियान

हिंसामुक्त नारी समाज का सपना अधूरा है,क्यों?

41 मजदूरों को निकाला जा रहा बाहर,कैसे?

उतराखंड के स‍िलक्‍यारा टनल  में 17 वें द‍िन बड़ी सफलता, सभी 41 श्रम‍िक सुरंग से सुरक्षि‍त न‍िकाले गए बाहर ;    

Leave a Reply

error: Content is protected !!