Breaking

मुजफ्फरपुर गोलीकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पत्नी संग प्रेमी गिरफ्तार

 

मुजफ्फरपुर गोलीकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पत्नी संग प्रेमी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के  मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के पास 8 अप्रैल को हुए गोलीबारी मामले में रविवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा कर लिया है. मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के निकट बाइक से जाने के क्रम में दो अन्य बाइक सवार अपराधियों ने प्रवीण कुमार और उसके साथी कृष्ण कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर चलाई थी गोली

बता दें कि पुलिस ने जब पूरे मामले में ताप्तिश किया तो मामला में बड़ा खुलासा हुआ कि पत्नी ने ही प्रेमी से मिलकर गोली चलवाई थी. हादसे के बाद पुलिस छानबिन में जुट गई. पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इस गोलीकांड में घायल प्रवीण के पत्नी प्रीति ही मुख्य आरोपी है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारने का प्लान बनाया था.

घटना पर क्या कहते है एसएसपी
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रीति का अमीर से अवैध संबंध था. जिसको लेकर उसने दो शूटर को हायर कर इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद भी अस्पताल में इलाजरत प्रवीण की देखरेख में पत्नी प्रीति लगातार लगी रही है, इस दौरान उसकी प्रेमी से बात होती रही और उसका प्रेमी भी अस्पताल में मिलने पहुंचा था. पुलिस की सर्विलांस की इस पर नजर रख रही थी. जिसके के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है. वहीं दोनों शूटर अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

यह भी पढ़े

Raghunathpur: गुरुकुल दि रियल प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षा परिणाम की हुई घोषणा

देश आज एक व्यक्ति और एक पार्टी के हाथ मेंं –  एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव

रघुनाथपुर : परशुराम जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक

रघुनाथपुर : दो मोटरसाइकिलो कि आमने सामने की टक्कर में चार युवक गम्भीर, सीवान रेफर

मेंहदार मंदिर में श्री क्षितेश्वर नाथ सेवा स्वच्छता समिति के स्‍वयं सेवकों ने  चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

Mumbai Indians share Rohit Sharma and Rinku Singh Photo speculation started on social media Users make interesting comment – रोहित शर्मा से मिले रिंकू सिंह तो सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा, लोगों ने कहा

Guru Arjan Dev: गुरु अर्जुन देव को जहांगीर ने मृत्युदंड क्यों दिया?

सऊदी अरब की बदलती विदेश नीति क्या है?

रंगनाथ रिपोर्ट और धर्मांतरित दलितों के लिये आरक्षण क्या है?

ऑनलाइन विवाद निवारण भारत के कारोबारी माहौल में किस प्रकार सुधार कर सकता है?​

Leave a Reply

error: Content is protected !!