अर्ध निर्मित मकान की पीछे से पुलिस ने 157 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार के सुबह ए एस आई बली राय ने सैप जवानों के साथ एक अर्ध निर्मित मकान के पीछे भाग में उपजे झाड़ी से 157 लीटर आफिसर च्वायस का 18 कार्टून शराब बरामद किया । यह अर्ध निर्मित मकान अर्जुन सिंह की बताई जाती है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की मलिकपुरा गांव में शराब तस्करों ने अर्जुन सिंह के अर्ध निर्मित मकान के पीछे झाड़ी में शराब छुपा कर रखा है । सूचना के आधार पर ए एस आई बली राय को सैप जवानों के साथ भेजा गया । जहां छापेमारी करने पर 18 कार्टून के आफिसर च्वायस का 874 पीस फ्रूटी बरामद किया गया ।
उन्होंने बताया बरामद शराब का वजन 157 लीटर है । इस मामले में मलिकपुरा निवासी सुनील सिंह एवं रामेश्वर कुशवाहा , माराछी निवासी बुलेट राम , लकड़ी नवीगंज ओपी क्षेत्र के महूआरी निवासी अमित कुमार एवं सुमित कुमार के आलावा यू पी के देवरिया जिला क्षेत्र के सुरौती थाना के सुरौती पकौली निवासी शराब आपूर्ति कर्ता अरविंद शाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी तस्कर तत्काल फरार है । गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । उन्होंने कहा कि शराब तस्करों द्वारा यूपी से इस शराब की आपूर्ति की गई है । उन्होंने कहा कि इस मामले में बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था । पुलिस इससे जुड़े अन्य तस्करो का पता कर करवाई करेगी ।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में हथियारों का जखीरा मामले में बनी स्पेशल टीम
शिक्षक नियुक्ति नियमावली में किए गए संशोधन नहीं बदलेगा
IG विकास वैभव को मिली पोस्टिंग, पुलिस की जगह दूसरे विभाग ने जारी की अधिसूचना
नशे की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार :घर पर ही दबिश देकर पुलिस ने दबोचा
NIA ने समीउल्लाह को भेजा नोटिस, 11 जुलाई को पेश होने का निर्देश
शङ्कराचार्य जी को किया आदि विश्वेश्वर के प्रतीक शिवलिंग समर्पण
जेसीबी से बांधा गया टूटा नहर का बांध,ग्रामीण असंतुष्ट
मेंहदार मंदिर परिसर से सीओ ने हटावाएं अतिक्रमण
बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले,रोपनी में जुटे किसान