चारगंहा से 88 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चारगंहा मुर्गिया टोला में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया है. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में चारगंहा का अनिल कुमार और छौड़ादानों का पवन प्रसाद है.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चारगंहा गांव में एक मुर्गी फार्म में भारी मात्रा में गांजा मंगा कर रखा गया है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दिलिप कुमार व रक्सौल एसडीपीओ के नेतृत्व में तुरकौलिया पुलिस छापेमारी करने उक्त स्थल पर पहुंची. जहां दो ब्यक्ति भागने लगे. जिन्हें पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम पता बताया.
वही तलाशी के दौरान 88.7 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. साथ ही मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद हुआ. बताया जाता है कि नेपाल से गांजा की तस्करी कर तस्कर रक्सौल के हरपुर थाना क्षेत्र होते हुए तुरकौलिया के तरफ आए थे. यही से अलग अलग क्षेत्रों में खपाने की तैयारी में जुटे थे.
इसकी कीमत अंतरष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत बताई जा रही है. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़े
शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में से एक भी भारत का संस्था नहीं है,क्यों?
होने वाले चुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती-निर्वाचन आयोग
तमिलनाडु की गलतियों का खामियाजा मध्य प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है-मोहन यादव
भारत-ब्रिटेन के बीच होगा फ्री ट्रेड,इससे कौन चीजें होंगी सस्ती?
ब्रिटेन की नौ विश्वविद्यालय भारत में अपना परिसर खोलने जा रही है