सीवान में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर की हत्या लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा 

सीवान में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर की हत्या लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर लूट मामले की  सीवान पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। पुलिस अधीक्षक  सीवान ने प्रेसवार्ता कर कहा कि  बुधवार की संध्या करीब 06:30 बजे मोटर साईकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर-सहबाजपुर के समीप भारत फाईनेन्स कम्पनी के फिल्ड स्टाफ नीरज कुमार पिता जवाहर लाल प्रसाद, साकिन डेरनी सुतीहार, थाना डेरनी, जिला सारण (छपरा) को गोली मारकर बैग सहित नगद रूपया एवं मोटर साईकिल लूट लिया गया। गोली लगने से नीरज कुमार की मृत्यु हो गई है।

पुलिस द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर इस घटना का उद्‌भेदन कर लिया गया है तथा लाईनर सहित घटना में संलिप्त सभी 06 अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, लूटी गई मोटर साईकिल, अवैध अग्नेयास्त्र एवं गोली तथा लूटे गए नगद रूपया सहित सभी समानों को बरामद कर लिया गया है। शैलेश यादव पिता फुलवारी चौधरी, साकिन हबीबनगर, थाना हुसैनगंज इस घटना का मुख्य सुत्रधार है, जो लाईनर का काम कर रहा था।

इसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि इनकी माँ सुगान्ती देवी भारत फाइनेन्स कम्पनी की ग्राहक है, जिसके कारण फाईनेन्सकर्मी नीरज कुमार (मृतक) के हबीबनगर-सहबाजपुर आने पर इनके द्वारा रूपया जमा करने जाने की बात की जानकारी शैलेश यादव को थी। शैलेश यादव अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की घटना का योजना बनाया एवं योजनाबद्ध तरिक्के से सहबाजपुर से आगे पूर्व से मोटर साईकिल के साथ घात लगाए हुए था।

नीरज कुमार जैसे ही घटनास्थल वाले स्थान पर पहुँचे कि पूर्व से घात लगाए अपराधकर्मियों ने कलेक्शन का रूपये से भरा बैग छिनने का प्रयास किए। विरोध करने पर अपराधकर्मी नीरज कुमार को गोली मार दिए। गोली लगने से इनकी मृत्यु हो गई तथा अपराधकर्मी बैग में रखा कलेक्शन का नगद रूपया, कम्पनी का टैब एवं मोटर साईकिल लेकर फरार हो गए। गिरफ्‌तार अपराधकर्मी सोनू कुमार एवं अरूण कुमार का पूर्व का अपराधिक इतिहास है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता :-
1-सोनू कुमार यादव पिता हरिद्वार चौधरी साकिन हबीबनगर।
2-साहीब अली पिता सुबराती मियाँ, साकिन हबीबनगर।
3-विश्वास कुमार यादव पिता परशुराम यादव साकिन हबीबनगर।
4-आशुतोष यादव उर्फ काजू पिता हरेराम यादव साकिन हबीबनगर।

5-शैलेश कुमार यादव पिता फुलवारी यादव साकिन हबीबनगर।
6-अरूण सिंह पिता संजीत सिंह साकिन मचकना सभी थाना हुसैनगंज जिला सिवान।
बरामदगी :-
1-लूटी गई लाल रंग की अपाची मोटर साईकिल-01
2-लूटी गई कैश बैंग-01
3-लूटी गई नगद राशि-1,82,270/- (एक लाख बेरासी हजार दो सौ सत्तर) रूपए।
4-कम्पनी का लूटा गया टैब-01
5-घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल-02
6-देशी कट्टा-01
7-देशी पिस्टल-01
8-गोली-03
9-मोबाईल-06
10-स्मैक-35 पुड़िया।

यह भी पढ़े

मोतिहारी में सैप जवान को कुचल कर हत्यारा कराने वाले शराब माफिया हुआ गिरफ्तार

इस खुबसूरत चेहरे को चार राज्‍य की पुलिस क्‍यों खोज रही है पढ़े खबर

यूपी के आजमगढ़  से प्रेमी के साथ घर से भागी लड़की को जीआरपी ने पकड़ा

सीवान में अपराधियों ने बाइक छिनने के दौरान फाईनेंस कर्मी को मारा गोली, मौत

मुफस्सिल के भादा खुर्द गांव में साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

बिहार में बारिश की चेतावनी, कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

सिवान में लाखों की लागत से बना विद्यालय छह वर्ष बाद भी नहीं हुआ चालू, अब बना शराबियों का अड्डा 

राजकीय क्वींस कॉलेज वाराणसी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

Leave a Reply

error: Content is protected !!