बिहार आए ट्रक की पुलिस ने ली तलाशी तो मिला खाली, छत की पन्नी हटाते ही खुला आशिक-रोशन का ‘राज’!

बिहार आए ट्रक की पुलिस ने ली तलाशी तो मिला खाली, छत की पन्नी हटाते ही खुला आशिक-रोशन का ‘राज’!

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 1058 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों- गुलाबबाग निवासी मोहम्मद आशिक और अररिया निवासी रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है।

 

यातायात डीएसपी कौशल कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खजांची हाट थाना की रात्रि गश्ती टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए विदेशी शराब की बड़ी खेप लाईन बाजार से बस स्टैंड की ओर ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।

 

फोर्ड कंपनी चौक के पास रोका गया ट्रक पुलिस टीम ने रात्रि गश्ती के दौरान फोर्ड कंपनी चौक के पास संदिग्ध ट्रक को देखा। लाल रंग के EICHER कंपनी के इस ट्रक को सरकारी वाहन की मदद से पीछा कर जेल चौक के पास रोका गया। ट्रक में दो व्यक्ति मौजूद थे, जिनकी पहचान चालक मोहम्मद आशिक (गुलाबबाग, पूर्णिया) और सहचालक रोशन कुमार (अररिया) के रूप में हुई। ट्रक से 1058 लीटर विदेशी शराब बरामद संदेह के आधार पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक खाली था।

 

उसके ऊपर छत बनाकर शराब की पेटियां लगाई गईं थी। उसके ऊपर पन्नी (तिरपाल) डाली गई थी। ताकि किसी को शक न हो। जब पन्नी हटाई गई तो कुल 1058.250 लीटर विदेशी शराब पाई गई। इसके अलावा, मोहम्मद आशिक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

 

पुलिस ने शराब, मोबाइल और ट्रक को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्करी नेटवर्क का खुलासा कौशल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है, ताकि शराब तस्करी के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक (आपूर्ति और वितरण नेटवर्क) का खुला हो सके। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और संबंधित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

बिहार के जमुई में पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग

अररिया के फारबिसगंज में भीषण डकैती, एक दर्जन बदमाशों ने दो किराना दुकानों को लूटा

बिहार के जमुई में पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग

समय बहुत बलवान होता है : संत डा. स्वामी चिदानंद ब्रह्मचारी

मतदाता शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में करें बढ़ चढ कर मतदान : नेहा सिंह

सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय ने ब्लूमर्स से लेकर तीसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए रोमांचक पार्टी “नॉटी पेंग्विंन्स” का आयोजन किया

बिहार सरकार ने IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!