गोपालगंज में पुलिस ने पकड़ा 70 लाख का गांजा, ट्रक से 235 किलो बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार में जब से शराबबंदी हुई है, तब से लोग सुखा नशा करने लगे हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि लोगों का कहना है कि जब से बिहार में देसी और विदेशी सभी तरह की शराब बंद हुई है तब से लोग गांजा, स्मैक, व्हाइटनर, सुलेशन, हिरोइन, अफीम, नशीला इंजेक्शन, कफ सिरप जैसे नशा को विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा कोई इलाका नहीं होगा जहां इन नशीले पदार्थों का लोग सेवन नहीं करते होंगे। नशीले पदार्थों को इन तक पहुंचाने का काम तस्कर करते हैं। तस्कर आए दिन पकड़े जाते हैं लेकिन ये अपनी आदतों से बाज नहीं आते। इस बार गोपालगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से 235 किलों गांजा बरामद किया गया है।जिसकी कीमत करीब 70 लाख रूपये आंकी जा रही है। गांजे की बड़ी खेप एक ट्रक से बरामद किया गया है। जिस DCM ट्रक से गांजा की तस्करी की जा रही थी, उसे भी जब्त किया गया है। पुलिस की मानें तो यह गांजा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लाया जा रहा था और इसे उत्तर प्रदेश के आगरा जिले तक पहुंचाने की तैयारी थी।तस्करों ने गांजे की खेप को प्लास्टिक कैरेट के बीच बड़ी ही चालाकी से छुपा रखा था, ताकि चेकिंग के दौरान किसी को शक न हो।
लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलथरी चेकपोस्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बड़ी कार्रवाई की। जांच के दौरान जब पुलिस ने ट्रक को रोका और सर्चिंग की, तब भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए गोपालगंज के एसपी अवधेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी जांच अभियान के दौरान इस तस्करी का खुलासा हुआ। एसपी अवधेश ने आगे बताया कि पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क का पता लगा लिया है,और जल्द ही इसमें शामिल बाकी तस्करों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। इस बड़ी कामयाबी से गोपालगंज पुलिस ने नशा कारोबारियों को एक कड़ा संदेश दिया है।
यह भी पढ़े
तनाव से भरा रहा भारत और पाक मुकाबला