सीवान में सन्नी बांसफोर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

सीवान में सन्नी बांसफोर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

जिम में की गई थी हत्या, बोरे में बंद शव नदी से मिला

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार) :

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया चलाकपुर गांव के पास नदी से बोरे में मिली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सन्नी बाँसफोर की हत्या जिम के अंदर की गई थी। यह जानकारी सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

सन्नी पेशे से प्रोटीन पाउडर डिलीवरी का काम करता था। उसकी गुमशुदगी की शिकायत पत्नी ने नगर थाना में दर्ज कराई थी। इसके बाद खोजबीन तेज हुई और सोमवार सुबह नदी किनारे एक स्कूटी मिली। पहचान करने पर यह सन्नी बाँसफोर की ही स्कूटी निकली। स्कूटी मिलने के बाद नदी में तलाशी, बोरे से मिला शव स्कूटी मिलने के आधार पर पुलिस ने नदी में तलाश शुरू कराई। इसी दौरान बोरे में बंद सन्नी का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच को आगे बढ़ाया गया। जिम में मिले खून के धब्बे बने अहम सुराग SDPO ने बताया कि तकनीकी जांच के दौरान पुलिस की नजर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रईस नामक युवक पर गई, जो एक जिम चलाता है।

जिम की तलाशी में खून के दाग मिले। खून के नमूनों को एफएसएल जांच में भेजा गया और रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वह खून सन्नी का ही है। जिम से खून लगा कम्बल भी बरामद किया गया, जिसने मामला लगभग स्पष्ट कर दिया। दो लोगों ने मिलकर की हत्या पुलिस के अनुसार रईस और उसके एक साथी ने मिलकर जिम के अंदर ही सन्नी की हत्या की।

 

अपराध छिपाने के लिए शव को बोरे में भरा गया और नदी में फेंक दिया गया। स्कूटी को भी नदी किनारे छोड़ दिया गया ताकि यह लगे कि सन्नी खुद वहां आया था। दोनों आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी SDPO अजय कुमार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो अभियुक्तों की संलिप्तता पुख्ता तौर पर सामने आई है। हालांकि दोनों आरोपी अभी फरार हैं।

 

उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।पुलिस का कहना है कि हत्या की वास्तविक वजह का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने दावा किया है कि यह हत्याकांड वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है।

यह भी पढ़े

वंदे मातरम् किन कारणों से नहीं बन सका राष्ट्रगान?

नालंदा जिले में पारिवारिक विवाद में भाई पर की फायरिंग

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

साइबर ठगी के शिकार युवक को समस्तीपुर पुलिस ने फ्राॅड के अकाउंट से रिकवर कर दिलाया 50 हजार रुपये

इनरवा में एक खाद दुकान रद, तीन निलंबित व एक दुकानदार से जवाब तलब

रघुनाथपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, प्रतिवाद मार्च के लिए मांगी अनुमति

एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया

उदवतनगर घाघरा झील में बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम सम्पन्न जिला वन अधिकारी आकाश दीप बधावन के प्रयासों से संरक्षण की दिशा में बाराबंकी ने पेश की मिसाल 

यूपी की प्रमुख खबरें :  यू पी एस सी टॉपर शक्ति दुबे को मिला होम कैडर 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!