सलेमपुर गांव में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) राजेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अभियुक्तों पंकज कुमार एवं नन्हे आलम, दोनों बरहीमा निवासी, को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, कीपैड मोबाइल, स्मार्टफोन, चांदी की सिकरी, हाथ घड़ी, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायल, बच्चों के हाथ का बेड़ा, बिछिया, लॉकेट, डड़कस, चांदी का झुमका, नकठोप सहित अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है।
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सलेमपुर गांव निवासी लुकमान मियां इलाज के लिए बाहर गए हुए थे। इसी दौरान 24 दिसंबर को चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 28 दिसंबर को जब वे घर लौटे तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और घर से गहनों की पेटी, लगभग 20 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी हो चुका है। इसके बाद थाने में लिखित प्राथमिकी कराई गई।
पुलिस ने 28 दिसंबर की शाम बरहीमा के एक होटल से एक युवक को हिरासत में लिया। उसके मोबाइल की जांच के दौरान चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद 29 दिसंबर की रात सदौवा हाईस्कूल के पास से दोनों अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जब बरामद सामान गृह स्वामी को दिखाया गया तो उन्होंने उसकी पहचान अपने सामान के रूप में की।
एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय टीम में सिधवलिया थानाध्यक्ष सोमदेव झा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में भेज दिया है। इनके विरुद्ध पूर्व से भी चोरी के मामले अंकित हैं और पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में इस गिरोह के कई अन्य सदस्यों के नाम सामने आए हैं। हथियार का भय दिखाकर चोरी व लूटपाट करने वाले इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
पटना कलम पेंटिंग्स शैली जीवंत होकर रहेगी
Raghunathpur: आराध्या प्रियदर्शनी का बिहार Under 15 टीम में हुआ चयन
बक्सर में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने को EOU की नई इंटेलिजेंस यूनिट, इन चीजों पर हुआ एक्शन
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन वाले गैंग का खुलासा किया है
सहरसा में सेल टैक्स ऑफिस के चपरासी को घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी से रेहान वाड्रा तक,ऐसा रहा शादियों का इतिहास
बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत


