बांका में युवती की हत्या मामले का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बांका ज़िले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में 9 मई को एक युवती की गला रेत कर की गई। हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बांका सदर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि 9 मई की सुबह रामपुर गांव के एक खेत में एक युवती की लाश गला रेतकर फेंकी हुई पाई गई थी।
इस जघन्य हत्या की सूचना मिलते ही बांका एसपी उपेंद्र वर्मा के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व स्वयं एसडीपीओ विपिन बिहारी कर रहे थे। साथ ही तकनीकी शाखा की सहायता से जांच को तेजी से आगे बढ़ाया गया।जांच के दौरान मिले सुरागों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुरानी रंजिश बनी हत्या का कारण गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतका के परिवार से उनका पुराना विवाद था। इसी रंजिश के चलते प्रतिशोध की भावना से सभी ने मिलकर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के इस वीभत्स कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना इलाके के लोगों ने की है। हालांकि, परिजन और स्थानीय लोग अब आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।साक्ष्य पुख्ता,पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य पुख्ता हैं और जल्द ही उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। छापेमारी में शामिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा , अपर थाना अध्यक्ष राहुल सिंह, दयाकांत पासवान और पुलिस बल शामिल थे।
यह भी पढ़े
कोरोना ने दी दस्तक, रहे सतर्क और जागरूक :- डॉ. पंकज
MP में एक्सप्रेस वे पर बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी :दो जवानों की मौत, चार घायल
बिहार के पटना में फूलों की वर्षा से पीएम मोदी का हुआ स्वागत