रघुनाथपुर में पुलिस टीम पर हमला.एक सिपाही गम्भीर रूप से हुआ घायल,सीवान रेफर

रघुनाथपुर में पुलिस टीम पर हमला.एक सिपाही गम्भीर रूप से हुआ घायल,सीवान रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

38 के खिलाफ हुआ केस ,8 गिरफ्तार भेजे गए जेल

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के राजपुर गांव में बीते मंगलवार की रात को 10 बजे के करीब पुलिस गश्तीदल पर ग्रामीणों द्वारा पथराव कर दिया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.लेकिन एक पुलिसकर्मी की हालत गम्भीर होने के कारण सीवान सदर अस्पताल को रेफर कर दिया गया.घटना के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के पतार के तरफ रात्रि गश्ती दल जा रही थी.

इसी बीच राजपुर गांव निवासी ललन तुरहा के पुत्र देवानंद तुरहा को पुत्र प्राप्ति पर छठियार के कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा का नाच हो रहा था जिसमे कुछ लोग शराब के नशे में थे और पुलिस को देखकर फब्तियां कसने लगे जिसपर गश्तीदल ने जीप रोककर फब्तियां कसने वालो की शिनाख्त करने लगी.बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुच गई और देखते ही देखते पुलिस टीम पर पथराव होने लगा.जिसमे एक पुलिसकर्मी जटाराम जो होमगार्ड का जवान हैं,को गम्भीर चोटे आने की वजह से रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल को रेफर कर दिया गया।घायल पुलिसकर्मी की रायफल भी गिर गई थी जो बाद में पुलिस ने बरामद किया।

पुलिस टीम पर पथराव के मामले में 38 लोगो के खिलाफ थाने में कांडसंख्या-232/22 दर्ज किया गया है.त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने 8 को गिरफ्तार कर बुधवार की सुबह सीवान जेल भेज दिया।बाकी 30 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं।गिरफ्तारी के बाद जेल जाने वालों में जितेंद्र तुरहा नबीगंज बड़हरिया थाना निवासी,रोहित तुरहा शंकरपुर थाना-हुसैनगंज निवासी,अमित तुरहा,भोला तुरहा,अनीस तुरहा,रामदास तुरहा,मानिकचंद तुरहा व मयंकेश्वर तुरहा सभी राजपुर निवासी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!