मुहर्रम में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

मुहर्रम में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी (सारण)

 

मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सारण जिला के दाउदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस बल के जवान व अधिकारियों ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर, शीतलपुर, साधपुर, कोहड़ा, बलेसरा आदि गांवों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया।

इस बीच कई चौक- चौराहों पर रुक कर लोगों को मुहर्रम को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखें। ताकि आपसी भाईचारा कायम रहे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी मिलकर मुहर्रम का त्यौहार मनाए।

 

हर परिस्थिति में पूर्व की तरह थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मुहर्रम पर्व को मनाएं ताकि अमन-चैन कायम रहे। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा, अपर थानाध्यक्ष सृजन मिश्रा, एसआई अभिनंदन कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार, अशोक कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी, चौकीदार व थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : कचनार  में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के  दौरान करंट लगने से युवक की मौत

जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने जिले के विभिन्न स्थलों पर   फ्लैग मार्च  किया 

मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी 

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में राजनेताओं व गणमान्य लोगों की उमड़ी भीड़

पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!