सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड का पुलिस ने किया उदभेदन

 

सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड का पुलिस ने किया उदभेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

लूटकांड में शामिल चार अभियुक्‍तों को किया गिरफ्तार

दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा,पानापुर, सारण (बिहार):

गुरुवार की शाम तरैया पानापुर मार्ग पर फकुली शिवमंदिर के पास सीएसपी संचालक से लाखों रुपयों की लूट की घटना को दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने अंजाम दिया था।अपराधी तरैया से ही सीएसपी संचालक का पीछा कर रहे थे एवं फकुली शिवमंदिर के पास सुनसान जगह देख लूट की घटना को अंजाम दे दिया था।इस बात का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम दिए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांचवा आरोपी अभी भी फरार है।

उन्होंने बताया कि लूट की घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं लूटी गयी  राशि में से एक लाख पन्द्रह हजार चार सौ रुपये भी बरामद किया गया है।पकड़े गये अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र के तरैया गांव निवासी राकेश कुमार शर्मा ,डुमरी गांव निवासी रोहित कुमार साह एवं रॉकी कुमार तथा पानापुर थानाक्षेत्र के रामदासपुर मोरियां गांव निवासी रणधीर कुमार बताया जाता है।

मालूम हो कि गुरुवार की शाम अपराधियों ने फकुली शिवमंदिर के पास तरैया स्टेट बैंक से चार लाख पंद्रह हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे धेनुकी गांव निवासी सीएसपी संचालक बबन साह को हथियार दिखाकर रुपये लूट लिए थे।

घटना के बाद डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पानापुर ,तरैया एवं मशरक थाने की संयुक्त पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर घटना में शामिल चार अपराधियों को महज आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।हालांकि लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी  एवं पांचवें अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए अभी भी चुनौती है।

एक नजर में लूटकांड में शामिल अभियुक्‍त एवं बरामद सामग्री

» गिरफतार अभियुक्तों का नाम , पताः
1. राकेश कुमार शर्मा , पे0 – राज कुमार शर्मा , सा0 – तरैयाँ थाना – तरैयॉ , जिला – सारण
2. रोहित कुमार साह , पे0 – राकेश साह , सा0 – डुमरी , थाना – पानापुर , जिला – सारण।
3. रॉकी कुमार सिंह , पे0 – विनोद सिंह , सा0- डुमरी , थाना – पानापुर , जिला – सारण।
4. रंधीर कुमार , पे0 – गोपाल राय , सा0- मौरेयाँ रामदासपुर , थाना – पानापुर , जिला – सारण।
»बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :
1. लूटी गई राशि -1,19,400 रू0
2. लूटी गई बैग -01
3. लूटी गई चेकबुक
4. घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल -01
5. घटना में प्रयुक्त मोबाईल -04
6. लूटी गई स्टेट बैंक का पासबुक

यह भी पढ़े

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में हुआ ‘पादप दान’ कार्यक्रम का संयोजन।

गरज के साथ अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट.

श्राद्ध अपने संस्कारों को बेहतर बनाने का दिन है.

ग्रामीण, खेतिहर व गरीब अदालतों का दरवाजा खटखटाने में झिझकते हैं,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!