पूर्णिया में पुलिस वैन और ट्रैक्टर में टक्कर, 3 घायल

पूर्णिया में पुलिस वैन और ट्रैक्टर में टक्कर, 3 घायल

आक्रोशितों ने जवानों को घेरकर पीटा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

डायल 112 टीम पर लगाए आरोप; सड़क जाम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया में डायल 112 पुलिस वैन और ईंट लोडेड ट्रैक्टर की टक्कर में 3 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। टक्कर के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ईंट-पत्थर से पुलिस की गाडी पर हमला कर दिया है। साथ ही पुलिस के जवानों को भी घेर का उनके साथ मारपीट की। इसके अलावा आक्रोशितों ने बेलौरी-सनौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है,घायलों में टक्कर में ट्रैक्टर चालक समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं,जिसमें एक पुलिस के एक जवान के भी जख्मी होने की सूचना मिली है।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को काबू करने की कोशिश में जुटी है। पूरा मामला बुधवार का जिले के मुफस्सिन थाना क्षेत्र के बेलौरी-सनौली मुख्य मार्ग का है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस वाले मुख्य मार्ग पर पुलिस की गाड़ी लगाकर अवैध वसूली करते हैं। आज भी वसूली के लिए ईंट लोडेड ट्रैक्टर को रोकने में घटना घटी है। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

 

जिसके बाद लोगों ने पुलिस की गाड़ी और जवानों को को घेरकर उसपर ईंट-पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया।घटना के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन -फानन में लाइन बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां से एक की हालत काफी नाजुक है। टक्कर में एक पुलिस का जवान भी बुरी तरह जख्मी है।जिसका इलाज पूर्णिया GMCH में चल रहा है।

 

पुलिसवालों पर अवैध वसूली करने का आरोप घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज ईंट लोडेड ट्रैक्टर को देख सामने से आ रही डायल 112 की पुलिस वैन ने रुकने का इशारा किया। ट्रैक्टर काफी रफ्तार में थी, जिस वजह से सामने से आ रही पुलिस वैन और टैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर का इंजन पलट गया, जिससे ड्राइविंग सीट पर बैठे चालक समेत ट्रैक्टर स्वर दो अन्य लोग घायल हो गए।इस टक्कर में पुलिस वैन में बैठा एक जवान भी बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

 

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए आगे बताया कि बेलौरी-सनौली मुख्य मार्ग पर पुलिस, थाना की गाड़ी लगाकर भारी वाहनों से 100 से 200 रुपए वसूलती है। आज का हादसा भी इसी कारण से हुआ है। ईंट लोडेड ट्रैक्टर से वसूली करने की वजह से घटना घटी है। घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस इस घटना की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस हालत पर काबू पाने में जुटी है।

यह भी पढ़े

पीएम के कार्यक्रम का न्‍यौता भाजपा नेताओं ने बांटा

 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का नगर में बांटा आमंत्रण पत्र

सिसवन की खबरें : विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन

सहज शक्ति सर्व कल्याण संस्था और रेशमा अखौरी फाउंडेशन ने संयुक्त तत्वावधान से समर कैंप आयोजित

वाणिज्य महाविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय के १९८०-८४ बैच के छात्रों का द्वितीय पुनर्मिलन 28 जून 2025 को वाराणसी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!