वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी पुलिस, हथियार के साथ दबोचा गया अपराधी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के परहिया गांव में सोमवार को जमीन विवाद ने भयावह रूप ले लिया। लंबे समय से चले आ रहे जमीन के विवाद ने सोमवार को हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें धारदार हथियार से हुए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।मृतक की पहचान परहिया गांव निवासी नेपाली दुबे का बेटा पृथ्वीनाथ दुबे (45) के रूप में हुई है। गांव के 2 पक्षों के बीच सालों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। सोमवार की सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते बात कहासुनी से बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गई।
एक पक्ष ने अचानक धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे पृथ्वीनाथ दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात सदर SDPO अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
गांव में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न घटे। इलाके में दहशत का माहौल इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : परहिया में पिता का मर्डर,दो पुत्र हुए घायल
प्रशांत किशोर ने बगौरा में की जनसभा, जनसुराज अभियान को बताया जनता की आवाज।
बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।
जिले में हाथीपांव के चिन्हित मरीजों को मिलेगा एमएमडीपी कीट, राज्य में 1,58,644 मरीज चिन्हित