बिहार में पुलिस को जगह-जगह चाकू घोंपा, रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने किया हमला

बिहार में पुलिस को जगह-जगह चाकू घोंपा, रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने किया हमला

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के बक्सर में पुलिस को निशाना बनाया गया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलहचकियां में एक एएसआई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. दरअसल, पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद की सूचना पर एएसआई वहां पहुंचे थे.बक्सर में पुलिस पर हमला मिली जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त दारोगा जगमोहन चौधरी और उनके पुत्र सत्येंद्र चौधरी के बीच गुरुवार देर रात विवाद हो गया.

 

जिसे शांत करने पहुंचे दारोगा नीतेश कुमार पर सत्येंद्र ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल दारोगा नीतेश कुमार को आनन-फानन में तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची घायल एएसआई नीतेश कुमार के सिर में गंभीर चोट है. वर्दी खून से लथपथ थी.

 

जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभु भगत, डायल-112 की टीम और सदर डीएसपी धीरज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे.सत्येंद्र प्रायः नशा करता रहता है और गलत प्रवृत्ति का युवक है. साथ ही अपने घर में झगड़ा और तोड़फोड़ करता रहता है. घटना के समय भी वह घर में तोड़फोड़ कर रहा था और परिजनों को धमका रहा था.

 

जब एएसआई नीतेश कुमार वहां पहुंच रोकना चाहे तो सत्येंद्र ने सब्जी काटने वाले चाकू से सिर और अन्य जगह पर कई बार वार कर दिया.”- शम्भू भगत, मुफस्सिल थानाध्यक्ष SP भी जानकाली लेने गए : घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य भी देर रात सदर अस्पताल पहुंचे और इलाज कर रहे चिकित्सकों से एएसआई की स्थिति की जानकारी ली. पूरी घटना की समीक्षा की.

 

एसपी ने घटना की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं.आरोपी हुआ गिरफ्तार घायल एएसआई के बयान के आधार पर आरोपी सत्येंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पास के एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से हमला करने में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

 

यह भी पढ़े

केन्‍द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री  सतीश चंद्र दुबे ने प्रेसवार्ता कर सीवान की जनता से किया अपील

मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में वर्षा कुमारी ने प्रखण्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया 

जिले में कार्यरत सभी विकास मित्रों का मंत्री जनक राम के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित

सीवान डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश  ने विद्युत ग्रिड का  किया औचक निरीक्षण  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!