बकरी चोर को पकड़ने गई पुलिस पर किया हमला, पुलिस गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत चार जख्मी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में बकरी चोरों को पकड़ने गई डायल 112 की पुलिस पर बकरी चोरों ने ही हमला कर दिया। साथ ही पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में एक दारोगा समेत चार पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले सोमवार को शोभानपुर गांव की पारो देवी की खस्सी गांव के ही जयकांत दास एवं सूरज दास ने चोरी कर ली।
इसकी जानकारी मिलने पर पारो देवी अपनी पुत्री रूपा देवी के साथ शिकायत करने उनके घर गईं तो उन लोगों ने मां-बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी।इसके बाद पीडि़ता ने महिला ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी। रविवार को घटना की जांच के लिए डायल 112 की पुलिस गांव पहुंची। पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जांच कर ही रही थी कि उक्त दोनों आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया।
इस घटना में दारोगा बबलू कुमार, एएसआई लवकुश कुमार, महिला सिपाही चित्रांशा कुमारी एवं कल्पना कुमारी को हल्की चोटें आईं। चारों घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में डॉ अमित कुमार शर्मा ने किया। घटना की जानकारी मिलने पर अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदलबल शोभानपुर गांव पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपी युवक जयकांत दास, सूरज दास एवं उसकी मां नीलू देवी को हिरासत में ले लिया।
इस दौरान गांव में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को घटनास्थल से हटा दिया। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं
मोबाइल चोरी कर ट्रेन से कूदकर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने दबोचा
सारण पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पटना के बिहटा में 4 घंटे चली मुठभेड़; 36 राउंड फायरिंग, AK-47 के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
जमुई में लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
धनबाद की धरती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान