यूट्यूबर नवांकुर चौधरी के भारत लौटते ही पुलिस पूछताछ करेगी,क्यों?

यूट्यूबर नवांकुर चौधरी के भारत लौटते ही पुलिस पूछताछ करेगी,क्यों?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद हरियाणा का ही एक और यूट्यूबर डॉक्टर यात्री के नाम से चैनल चलाने वाला नवांकुर चौधरी चर्चाओं में आया, जिससे अब ​हरियाणा पुलिस पूछताछ करेगी। ज्योति मल्होत्रा के साथ नवांकुर की फोटो वायरल हुई थी।

नवांकुर ने भी पाकिस्तान की यात्रा कर उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। वह साल 2024 में नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश भी मौजूद थे। मूलरूप से रोहतक के रहने वाले नवांकुर का परिवार

नवांकुर चौधरी फिलहाल आयरलैंड में है, उसके भारत लौटते ही पुलिस पूछताछ करेगी। बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने इसकी पु​ष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमारी जांच शुरुआती चरण में है। बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-9 में रहने वाले नवांकुर के पिता नवीन धनखड़ से पुलिस ने पूछताछ की है। नवांकुर से आयरलैंड से लौटने पर पूछताछ होगी।

हरियाणा के रोहतक के रहने वाले नवांकुर ने मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की थी। एक साल प्र​क्टिस की, लेकिन फिर डॉक्टरी लाइन छोड़ दी। 30 सितंबर 2017 को नवांकुर ने अपना यूट्यूब चैनल डॉक्टर यात्री शुरू किया, जिस में वह अपनी ट्रैवलिंग के वीडियो और अनुभव लोगों से शेयर करता है। वह मुंबई में शिफ्ट हो गया। नवांकुर अब तक 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुका है और इनमें पाकिस्तान भी शामिल है। आज यूट्यूब पर उसके साढे 17 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की तरह वह भी पाकिस्तान जा चुका है।

वीडियो जारी कर दी थी सफाई

जासूसी मामले में ज्योति की गिरफ्तारी होने से नवांकुर चौधरी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कथित जासूसी गतिविधियों से नाम जोड़ने पर नवांकुर चौधरी ने सोशल मीडिया वीडियो जारी किया। उसने कहा था कि मुझ पर पाकिस्तान के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप लगाया गया है। ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

हरियाणा में हुई गिरफ़्तारियों के बारे में मैंने सुना है और अब मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है। मैं इस समय आयरलैंड में हूं। भारत वापस आऊंगा तो मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अगर कोई जांच एजेंसी मुझे दोषी पाती है, अगर मैंने पाकिस्तान के साथ भारत की कोई सुरक्षा का उल्लंघन किया है या फिर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिलता है, तो बेशक मुझे जेल में डाल दिया जाए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!