पुलिस के जवान को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौत:ऑन ड्यूटी पटना से पूर्णिया लौटते वक्त हादसा
गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी आखिरी विदाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया में पुलिस लाइन में तैनात पुलिस के जवान मिथिलेश कुमार को फारबिसगंज-सुपौल बॉर्डर पर बेकाबू ट्रक ने कुचल डाला। इस दर्दनाक हादसे में जवान की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे पटना से पूर्णिया लौटने के दौरान फारबिसगंज और सुपौल बॉर्डर पर हुई। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक लिए लेकर भाग निकला। जवान पुलिस लाइन पूर्णिया में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत था,हादसा ड्यूटी के दौरान हुआ।
इधर, मृतक की मौत की खबर जैसी ही उसके घर वालों तक पहुंची, मातम पसरा गया। पोस्टमार्टम के बाद पूर्णिया पुलिस लाइन में जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसमें एसपी कार्तिकेय शर्मा समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी शामिल रहे बिहटा का रहने वाला था जवान मृतक जवान पटना के बिहटा का रहने वाला था, जिसकी पहचान ब्रजनन्दन राय के बेटे मिथिलेश कुमार (34) के रूप में हुई है,मिथलेश कुमार 2017 बैंच के हवलदार चालक थे। मिथलेश कुमार 3 भाइयों में सबसे छोटे थे। साल 2020 में ही मिथिलेश की शादी हुई थी, जिससे एक 4 साल के बेटी भी है।
भतीजे ने कहा- FSL से जुड़ी विभागीय काम को लेकर पटना गए थे घटना की जानकारी देते हुए मृतक हवलदार चालक मिथलेश कुमार के भतीजे ज्योति कुमार ने बताया कि मिथिलेश कुमार शुक्रवार को FSL से जुड़ी विभागीय काम को लेकर एक अन्य जवान इंद्रजीत कुमार के साथ सरकारी गाड़ी से पटना पहुंचे थे। वे विभागीय काम पूरा कर वापस सरकारी गाड़ी से पटना से पूर्णिया आ रही थे, कि इसी दौरान सुपौल और फारबिसगंज बॉर्डर के पास लघुशंका के लिए रुके। वे सड़क पार कर रही थे, कि तभी तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलती हुई भाग निकली।
हादसे के फौरन बाद घायल जवान की नाजुक हालात को देखते हुए आनन फानन में पूर्णिया के मैक्स 7 अस्पताल पहुंचे। जहां हादसे के कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान जवान की तड़पकर मौत हो गई। पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद पूर्णिया पुलिस लाइन लाया गया। जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा, एएसपी आलोक रंजन ,लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार औएचबीर ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सारण में विद्युत प्रवाहित तार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत
सीवान की खबरें : विशेष शिविर का आयोजन किया गया
सड़क किनारे से उठाकर पाला, बड़ी होकर बनी मां की कातिल
सीवान में ईलाजरत महिला मरीज की मौत
सारण की खबरें : छपरा के दहियावां में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केबिनेट ने दी मंजूरी