विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले एकमा थाना के पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सारण जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में एकमा थाना के पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है। चुनाव अवधि में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह को जिला मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।
इसी क्रम में चुनाव के दौरान एकमा थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस पदाधिकारियों, चौकीदारों व दफदारों ने सजगता व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था। उनकी सक्रियता व अनुशासन के कारण क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो सका।
पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी संबंधित कर्मियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रशस्ति पत्र एकमा थाना में भेजे गए थे। शुक्रवार को एकमा थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों, चौकीदारों एवं दफदारों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
सम्मान प्राप्त करने पर कर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
यह भी पढ़े
टीएलएम मेला : शिक्षकों ने खेल-खेल में पढ़ाने की विधियों का किया प्रदर्शन
सिधवलिया की खबरें : ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय नौ माह से नहीं मिला, परिवार भूखमरी के शिकार
बीएलओ की बैठक में बीडीओ ने मतदाता सूची में सुधार के लिए दिए दिशा-निर्देश
रघुनाथपुर : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाबू अजीत सिंह का हुआ निधन,शोक की लहर
छुट्टी पर घर आ रहे बिहार पुलिस के जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दम तोड़ा
एसएसपी सारण ने पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण
बिहार में निगरानी ब्यूरो की आक्रामक कार्रवाई, 2025 में 113 ट्रैप केस; 100 से अधिक रिश्वतखोर गिरफ्तार


