समर्पण एवं प्रतिबद्धता को समर्पित है प्रभाव प्रकाश डिग्री कॉलेज

समर्पण एवं प्रतिबद्धता को समर्पित है प्रभाव प्रकाश डिग्री कॉलेज

गुरुजी के सपनों का उत्सर्ग हैं महाविद्यालय

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

नगर के कोलाहल से दूर प्रकृति के सुरम्य वातावरण में सीवान जिले में रघुनाथपुर क्षेत्र के पंजवार गांव में स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज त्याग, समर्पण एवं प्रतिबद्धता को लेकर स्थापित है।

जिले के सुदूर दक्षिण में सरयू नदी के किनारे रघुनाथपुर अंचल के पंजवार गांव में के.जी से लेकर पी.जी तक की शिक्षा हेतु प्रतिबद्ध मनीषी स्वर्गीय घनश्याम शुक्ल एवं उनके कुछ सहयोगियों द्वारा महाविद्यालय की नींव रखी गई। मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों के लिए उच्च अध्ययन संस्थान के रूप में एक महाविद्यालय की संरचना पंजवार गांव में उन्होंने रखा और समर्पण, त्याग व कटिबद्धता के पत्थरों से इसकी आधारशिला सजाई, जो आज हमसभी के समक्ष प्रकाशमान है।

कॉलेज को स्थापित करने वाले पुरोधा स्वर्गीय घनश्याम शुक्ल हमारे बीच भौतिक रूप से अब नहीं है परंतु उस दक्षिण के मालवीय की अभिनव दृष्टि में यह महाविद्यालय आने वाली पीढियां को शिक्षित करती रहेगी। जिससे कि हमारा समाज उन्नतशील, ज्ञानवान एवं कर्मशील होगा।
प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव 2025 में आया जब सरकार द्वारा पठन-पाठन की औपचारिक अनुमति दी गई। इसके लिए जो परिश्रम किया गया, यह अकथनीय है।

बहरहाल आगे आने वाले समय में कॉलेज के संचालकों, प्रबंधकों एवं अध्यापकों पर यह महती जिम्मेदारी है कि वह गुरु जी के सपनों को साकार करते हुए इसे किस प्रकार आगे लेकर जाएंगे। भविष्य में महाविद्यालय की मूल पहचान इसके अध्ययन-अध्यापन को लेकर होगी। यह विडंबना ही है कि जिस शिक्षा को लेकर समाज सुदृढ़ होता है,उसकी प्राथमिकता में शिक्षा नहीं है।

फिर भी प्रभाव प्रकाश डिग्री कॉलेज ने इस नकारात्मक घुप अंधेरे में तम को परास्त करने के लिए दीया जलाया है जो अपने-अपने स्तर पर त्याग, समर्पण, प्रतिबद्धता एवं कटिबद्धता को समर्पित होगा, और आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। आप सभी का सहयोग संस्थान को सदैव शक्ति प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!