प्रशांत किशोर का दारौंदा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

प्रशांत किशोर का दारौंदा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

लोगों से की बच्चों की शिक्षा के लिए वोट देने की अपील

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज सिवान पहुंचे।

जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रशांत किशोर ने सिसवन स्थित महेंद्रनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। जनसभा स्थल पर पहुंचने के दौरान प्रशांत किशोर का जिले के नोनीया पट्टी बघौना, सिसवन बाजार, चैनपुर बाजार, हसनपुरा बाजार, कर्मासी बाजार, अरजल बाजार, हरसर बाजार, दारौंदा बाजार, महराजगंज बाजार, राजेंद्र चौक, जिगवारा बाजार, पथेरा, कोरीगांव, मोराखास बाजार, बिमल चौक, चकबिरधी बाजार, भगवानपुर हाट बाजार आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। प्रशांत किशोर ने हसनपुरा प्रखंड स्थित मज़ार पर चादर चढ़ाई और बिहार बिहार की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। दरौंधा बाजार में प्रशांत किशोर को लड्डुओं से तौला गया।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने सिवान की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी – प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद सिवान के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

जिला मुख्यप्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि बिहार बदलाव यात्रा मेँ महिला, पुरुष एवं युवाओं ने काफ़ी संख्या मेँ भाग लिया.यात्रा मेँ जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जिला संगठन महासचिव नूरआलम सिद्दीकी, जिला मुख्य प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह, जिला महिला अध्यक्ष पिंकी देवी, प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य क्रमशः इष्टदेव तिवारी, इंतखाब अहमद, डा शह नवाज, माधुरी सिंह कुशवाहा,नरसिंह चौहान,अभिषेक कुमार , सत्येन्द्र यादव, अजीत सिंह,आनंद सिंह,डा सतीश कुमार अभिनव रानू, रामदुलार वर्मा, अनीता आचार्य, युवा अध्यक्ष अब्दुल खालिद,मुन्ना पांडेय आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

ट्रेन से कटकर मरे युवक की तीसरे दिन हुई शिनाख्त

कर्तव्य में लापरवाही को लेकर 22 थानाध्यक्षों का वेतन धारित

टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतों का किया गया चयन 

लक्ष्य कार्यक्रम: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया दो दिवसीय असेस्मेंट

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार

झारखंड में अफसरशाही को भ्रष्टाचार का घुन लगा है, कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!