जिले में कोविड-19 टीके का प्रिकॉशनरी डोज आज से

जिले में कोविड-19 टीके का प्रिकॉशनरी डोज आज से

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हेल्थ एवम् फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को दिया जाना है प्रिकॉशनरी डोज:
जिले में हैं 10278 स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवम् 8484 फ्रंट लाइन कार्यकर्ता, सभी को लगेगा प्रिकॉशनरी डोज:
60 से ऊपर व गंभीर रोग से ग्रसित 35,044 व्यक्तियों को प्रिकॉशनरी डोज देने का है लक्ष्य:

श्रीनारद मीडिया‚ मधेपुरा (बिहार)


आज से जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका का प्रिकॉशनरी डोज दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया जिले में करीब 10,278 हेल्थ वर्कर, 8484 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 प्लस उम्र व गंभीर रोग से ग्रसित 35044 व्यक्तियों को प्रिकॉशनरी डोज देने का आदेश राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिया गया है। टीकाकरण के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी व सीएचसी में सत्र स्थल बनाया गया है टीकाकरण केंद्र टीका दोनों खुराक लिए जाने के 9 माह के उपरांत ही प्रिकॉशनरी डोज दिया जाएगा। जिनके ड्यू होने की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल पर एस.एम.एस. कोवीन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी तथा इसके लिए उक्त लाभार्थी को नियोक्ता का साक्ष्य प्रस्तुत करना अनिवार्य है।उन्होंने बताया प्रथम दिन 90% लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है तथा 2 दिनों में 10 एवं 11 जनवरी को शत प्रतिशत हेल्थ वर्कर एवम् फ्रंट लाइन वर्कर को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

किन लोगों को दी जाएगी प्रिकॉशन डोज:
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे. इसके अलावा, ये डोज दूसरी डोज के 9 महीने बाद यानी दूसरी खुराक देने की तारीख से 39 सप्ताह पर दी जाएगी. इसके अलावा, गाइडलाइन के अनुसार प्रिकॉशनरी डोज के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को कोवीन से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि उन्हें वैक्सीन की तीसरी खुराक लेनी है. 60 साल से अधिक आयु के लाभार्थियों को “प्रिकॉशनरी डोज” दी जाएगी. अगर व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित है एवं चिकित्सक द्वारा उन्हें कोविड-19 का प्रिकॉशनरी डोज लेने का सुझाव दिया है वैसे लाभार्थी द्वारा टीकाकर्मी को किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।

कोवीन पोर्टल पर करना होगा स्लॉट बुक:
लाभार्थी कोविन प्लेटफॉर्म पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकेंगे. इसके अलावा, गाइडलाइन्स के अनुसार खुराक लेने के लिए टीकाकरण केंद्र में ऑन स्पॉट भी स्लॉट बुक किया जा सकेगा और टीकाकरण करवाया जा सकेगा.

मिलेगा प्रिकॉशन डोज का सर्टिफिकेट :
पात्र लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज मिल जाने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. जिस तरह पहली और दूसरी डोज लगने पर सर्टिफिकेट मिला था, उसी तरह प्रिकॉशन डोज लगने के बाद भी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।
– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
– लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।

यह भी पढ़े

लोकतंत्र को जिन्दा रखने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है : रजनीश कु.सिंह

मध्य प्रदेश में भी हुआ था ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’.

अंग्रेजों के सामने झुकी नहीं वीरांगना मैना कुमारी.

जिनके बलिदान पर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस.

एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर हो सकती है महामारी,कैसे?

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!