तिलौथू हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र संघ के सम्मेलन की तैयारी शुरू
संस्थापक परिवार को किया जाएगा सम्मानित, स्मारिका का भी होगा प्रकाशन
संघ की ओर से वर्तमान मेधावी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी छात्रवृत्ति
श्रीनारद मीडिया, रोहतास (बिहार):
तिलौथू ( रोहतास ) । शाहाबाद के प्राचीन तथा प्रतिष्ठित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक तिलौथू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का एक सम्मेलन आगामी जून माह में आयोजित किया जाएगा । इस आशय का निर्णय आज विद्यालय परिसर में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कमल किशोर एवं प्राचार्य डॉ मैकू राम की अध्यक्षता में पूर्ववर्ती छात्रों की आयोजित बैठक में लिया गया ।
बैठक में विद्यालय परिवार एवं पूर्ववर्ती छात्रों ने सम्मेलन की रूपरेखा, संभावित तिथि, कार्यक्रम स्थल, अतिथियों की सूची एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। आयोजन को यादगार और व्यापक बनाने के लिए सबसे सहयोग की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संगठनात्मक जिम्मेदारियों का भी बंटवारा किया तथा आयोजन को लेकर मुख्य कार्यक्रम समिति , सांस्कृतिक समिति , कोष समिति , स्मारिका समिति .भोजन समिति , आंकड़ा एवं संगठन समिति का शीघ्र गठन करने का निर्णय लिया गया । बैठक में वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर को अध्यक्ष, दिलीप कुमार, प्रभात दूबे, श्रीराम अम्बष्ट , सत्येन्द्र दूबे जितेन्द्र सिंह को उपाध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार ओझा को महासचिव , सत्यानंद कुमार को आयोजन सचिव, प्राचार्य डॉ मैकू राम को पदेन सचिव एवं कोषाध्यक्ष , अजय श्रीवास्तव , सुमित मिश्र, रवि रंजन कुमार एवं मिथिलेश पासवान को उपसचिव, महेंद्र ओझा को संयुक्त कोषाध्यक्ष चुना गया । नूतन पांडेय एवं सैयद अली अख्तर को स्मारिका समिति का प्रमुख बनाया गया । इसके साथ ही पूर्ववर्ती छात्र संघ का शीघ्र ही संगठनात्मक विस्तार करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत और पूर्ववर्ती छात्रों को संघ में सम्मानित स्थान दिया जाएगा । यह भी निश्चय किया गया कि अधिक से अधिक पूर्ववर्ती छात्रों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा। विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का वर्षवार आंकड़ा संग्रहित करने पर भी सहमति बनी ।
कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि विद्यालय से भावनात्मक रूप से जुड़े पूर्व छात्र इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है ।
मुख्य आयोजन के दौरान विद्यालय के संस्थापक परिवार और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया । पूर्ववर्ती छात्रों ने मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को प्रति वर्ष संघ की ओर से छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की । छात्रवृत्ति देने की योजना हर वर्ष चालू रहेगी । इसके अलावा जो पूर्ववर्ती छात्र वर्तमान में महत्वपूर्ण पदों – स्थानों पर हैं वह रोजगार के लिए इच्छुक पूर्ववर्ती छात्रों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करेंगे । इस बीच विद्यालय संस्थापक परिवार के वरीय सदस्यों यशवीर सिन्हा एवं मोहित सिन्हा ने पूर्ववर्ती छात्र संघ के आयोजन में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।
गौरतलब है कि सन 1932 में तिलौथू के तत्कालीन राज परिवार के प्रमुख स्मृतिशेष राधा प्रसाद सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी शांता सिन्हा ने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने और स्थानीय बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से तिलौथू उच्च विद्यालय की स्थापना की थी । 93 वर्षों का यह विद्यालय अपने जीवनकाल में अनेक उतार-चढ़ावों के बीच कई गौरवपूर्ण उपलब्धियों को हासिल करता हुआ आज राज्य के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में एक है ।
यह भी पढ़े
भारत में जाति जनगणना से क्या लाभ है?
भेल्दी मेें चोरों ने घर से लाखों के जेवर चुराए,पुलिस जांच में जुटी
अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
चमनदीप ने सीबीएसई के दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशंक अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
Raghunathpur: शिवम पांडेय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन