बकरीद की तैयारी : डीएसपी ने किया पैदल मार्च,हर इलाके पर नजर

बकरीद की तैयारी : डीएसपी ने किया पैदल मार्च,हर इलाके पर नजर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बकरीद त्योहार पर विधि व्यवस्था और इलाके में शांति व्यवस्था को देखते हुए मशरक थाना परिसर से डीएसपी अमरनाथ के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गांवों के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सीओ सुमंत कुमार , बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें।

 

फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकाला गया जो दुर्गा चौंक , स्टेशन रोड, महावीर चौक होते हुए सोनौली समेत अन्य गांवों से गुजरा। डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस सतर्क है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है। त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल का विशेष इंतजाम किया गया है।

 

सीओ सुमंत कुमार ने कहा कि सभी लोग मिल जुल कर त्योहार मनायेंगे। शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अपनी सहभागिता रखनी हैं। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है।

 

सोशल मीडिया में किसी भी घटना के बारे में पोस्ट करना है तो पहले उसकी सत्यता जान ले अन्यथा अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा यदि कोई भी गतिविधि दिखती है तों उन्हें सूचना जरूर दें।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!