प्रयागराज में आयोजित होने वाले पावन माघ मेला स्नान की तैयारियां अब भव्य रूप ले रही हैं – महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज

प्रयागराज में आयोजित होने वाले पावन माघ मेला स्नान की तैयारियां अब भव्य रूप ले रही हैं – महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

प्रयागराज में आयोजित होने वाले पावन माघ मेला स्नान की तैयारियां अब भव्य रूप ले रही हैं। संगम की पवित्र भूमि एक बार फिर संत, साधु और तपस्वियों के आगमन से आलोकित होगी। इस संबंध में शुक्रवार को सिसवन प्रखंड स्थित साहेब बाबा धाम के पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।महाराज देवेंद्र दास ने बताया कि माघ मेला स्नान के अवसर पर तीर्थराज प्रयाग में देश के विभिन्न कोनों से आने वाले साधु-संतों के ठहरने के लिए व्यापक और सुव्यवस्थित प्रबंध किए जा रहे हैं।

संत समाज की परंपराओं, मर्यादाओं और साधना-शैली को ध्यान में रखते हुए आवास, शांति और सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तपस्वीजन बिना किसी व्यवधान के अपनी साधना और स्नान कर्म संपन्न कर सकें। शाही स्नान के पावन पर्व पर सैकड़ों की संख्या में साधु-संत उनके नेतृत्व में प्रयागराज पहुंचेंगे।

इन सभी साधु-संतों के लिए संगम क्षेत्र में ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां सात्विक और शुद्ध भोजन निरंतर उपलब्ध रहेगा। महाराज जी के अनुसार, माघ मेला स्नान के दौरान संतों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है।इसी उद्देश्य से प्रशासन एवं संत समाज के समन्वय से विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

भोजन, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सुविधा, विश्राम स्थल और आवश्यक दैनिक उपयोग की सामग्री की समुचित व्यवस्था की जा रही है। स्नान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मार्ग, समय और व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से नियोजित किया गया है।इस अवसर पर महंत मुरारी दास, महंत कृष्णकांत दास, महंत दीप दास, महंत प्रहलाद दास त्यागी, महंत बालक दास, बृजेश दास, महंत अशोक दास, हाथी बाबा सहित अनेक वरिष्ठ साधु-संत उपस्थित रहे। सभी ने माघी स्नान की इस दिव्य परंपरा को गरिमामय बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

यह भी पढ़े

‘भोजपुरी साहित्य के विविध आयाम’ पुस्तक भाषा और संस्कृति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और शोधपरक दस्तावेज है

सदैव अटल कार्यक्रम में सराहना से ऊर्जस्वित दिखे युवा

बिहार में जमीन का म्यूटेशन अटकाने में कई जिले शामिल

साल 2025 में कई लड़कियां अपने अनोखे अंदाज से सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!