बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने की तैयारी, वित्त विभाग ने दी सहमति
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
चुनावी वर्ष में सरकार बिहार के नागरिकों के लिए नित नई घोषणाएं कर रहीं। सुखद यह कि उन घोषणाओं का क्रियान्वयन भी हो रहा। आने वाले दिनों में नागरिकों के लिए ऐसी ही एक लाभप्रद घोषणा हो सकती है। यह प्रति परिवार 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की योजना है।
ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है। राज्य मंत्रिपरिषद से स्वीकृति के बाद यह योजना प्रभाव में आ जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपयोग के लिए प्रति परिवार 100 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी। इससे अधिक बिजली का उपयोग करने पर ही उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी होगी।
यह भी पढ़े
बिहार में एक बार फिर घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने 20000 रुपये रिश्वत के साथ दबोचा
बिहार में एक बार फिर घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने 20000 रुपये रिश्वत के साथ दबोचा
कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग